- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऐसा क्या हुआ था हनीमून पर, रेखा को पता चल गया था पति मुकेश अग्रवाल का वो सच
ऐसा क्या हुआ था हनीमून पर, रेखा को पता चल गया था पति मुकेश अग्रवाल का वो सच
वेटरन एक्ट्रेस रेखा 71 साल की होने वाली हैं। उनकी जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा फिल्मों के साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। उन्होंने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। कपल लंदन हनीमून मनाने गया था।

रेखा की पर्सनल लाइफ
रेखा ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्हें जमकर कामयाबी मिली लेकिन पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही। कइयों से उनके अफेयर रहे। इसी बीच उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी भी की, हालांकि शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।
मुकेश अग्रवाल से शादी कर रेखा ने सबको चौंकाया था
रेखा के कइयों के साथ अफेयर्स रहे पर उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला। जब उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की तो कइयों को झटका लगा था। खबरों की मानें तो इस शादी के बाद रेखा की जिंदगी और ज्यादा बिखर गई थी।
ये भी पढ़ें... रेखा इन 7 Top हीरो को कर चुकीं हैं डेट, शादी के बाद भी रहा अफेयर
कब की थी रेखा-मुकेश अग्रवाल ने शादी
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से 4 मार्च 1990 को शादी की थी। शादी के करीब 7 महीने के अंदर ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था। कहा जाता है कि जब मुकेश ने आत्महत्या की तब रेखा विदेश में थीं। पति की मौत के बाद रेखा को खरी खोटी सुनने को मिली। आरोपों से तंग आकर फिर एक इंटरव्यू में उन्होंने कई खुलासे किए थे।
रेखा का चौंकाने वाला खुलासा
पति के सुसाइड करने के कुछ महीने बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में कुछ खुलासे किए थे। रेखा ने बताया था कि जब वे हनीमून पर लंदन में थी, तब उन्हें पता चल गया था कि मुकेश को कुछ मेंटल हेल्थ इश्यू हैं। उन्हें लगा था कि वे एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं।
तलाक लेना चाहते थे मुकेश अग्रवाल
रेखा ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो नहीं बल्कि मुकेश अग्रवाल उनसे तलाक लेना चाहते थे। इसकी वजह थी कि उनके पति को उनका फिल्मों में काम करना या शूटिंग के लिए महीनों घर से बाहर रहना पसंद नहीं था। मुकेश चाहते थे कि वे बस हर पल उनके सामने रहे।
कितनी शादी की रेखा ने?
रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने विनोद मेहरा से थी, लेकिन सास को रेखा पसंद नहीं थी और रिश्ता टूट गया। हालांकि, रेखा ने 2004 में दिए एक इंटरव्यू में विनोद के साथ शादी की बात को गलत बताया था। उन्होंने बस मुकेश अग्रवाल से शादी की थी।
ये भी पढ़ें... कौन थे वो चार लोग, जो अचानक हुई रेखा-मुकेश अग्रवाल की शादी में हुए थे शामिल