- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Republic Day 2023 : बॉलीवुड की ये फिल्में भर देती है देशभक्ति का जोश, दर्शकों को दिलों में जिंदा हैं ये किरदार
Republic Day 2023 : बॉलीवुड की ये फिल्में भर देती है देशभक्ति का जोश, दर्शकों को दिलों में जिंदा हैं ये किरदार
- FB
- TW
- Linkdin
क्रांति
देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में सन 1981 में रिलीज़ हुई क्रांति को कोई भुला नहीं सकता है। इसका डायरेक्शन 'भारत कुमार' नाम से फेमस मनोज कुमार ने किया था। फ़िल्म 'क्रांति' में दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी, सारिका, प्रेम चोपड़ा और निरुपा रॉय ने अभिनय किया था । फ़िल्म की स्टोरी जावेद अख़्तर और मनोज कुमार ने मिलकर लिखी थी।
बॉर्डर
सनी देओल के दमदार किरदार और जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी । यह मूवी भारत- पाकिस्तान के बीच 1971 के वार पर बेस्ड थी।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपनी पैर बॉलीवुड में मज़बूती से जमा लिए, हालांकि उनकी पहचान तो उन्होंने मशान से ही बना ली थी । आदित्य धर के डायरेक्शन वाली इस फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्लॉट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था । इसमें विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल ने भी अहम किरदार अदा किए थे।
चक दे इंडिया
शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान ने लीड रोल में थे । उन्होंने हॉकी कोच का किरदार निभाया था, इसमें महिला हॉकी टीम का जीत को लेकर जुनून दिखाया गया था।
रंग दे बसंती
आमिर खान की रंग दे बसंती फिल्म भी देशभक्ति पर बेस्ड थी, हालांकि इसमें आउटडेटेड हो चुके फाइटर प्लेन की समस्या को हाइलाइट किया गया था । राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इसका डायरेक्शन किया था। इसमें आमिर खान के अलावा कुणाल कपूर, सोहा अली खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, शरमन जोशी और अतुल कुलकर्णी ने अहम भूमिकाएं की थी ।