- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par, Housefull 5 ने बिगाड़ा दिमाग, रितेश देशमुख क्यों हो रहे ट्रोल
Sitaare Zameen Par, Housefull 5 ने बिगाड़ा दिमाग, रितेश देशमुख क्यों हो रहे ट्रोल
हाउसफुल 5 की सफलता के बाद रितेश देशमुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक फैन के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं। क्या स्टारडम का ये साइड इफेक्ट है?

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में शामिल किए जाते हैं। उनकी लव स्टोरी, शानदार बॉडिंग, रील्स में भी नजर आती है। दोनों डाउन-टू-अर्थ और सभी के साथ बहुत ही विनम्रता से मिलते हैं। सोशल मीडिया में इसकी तारीफें भी होती है।
रितेश देशमुख की हाउसफुल 5 तो जेलेनिया देशमुख की सितारे जमीन पर हिट हो गई है। इस कपल की डिमांड फिर से बढ़ गई है।
जेनेलिया की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के हाल ही में प्रीमियर के दौरान, पैपराज़ी ने रितेश को वीडियो में कैद किया। वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उन्हें फैंस की भीड़ से निाकलकर स्क्रीनिंग हॉल में ले जा रहे थे।
रितेश देशमुख के पास अचानक एक लड़का पहुंच गया, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। लेकिन रितेश ने उन्हें बुरी तरह से छिड़क दिया।
रितेश देशमुख की ये हरकते वीडियो में कैद हो गई...वो जब उनके एक फैंस को बुरी तरह से दूर हटाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस युवक के चेहरे के भाव एकदम से बदल गए। वहीं नेटीजन्स ने इशपर रिएक्ट करते हुए कहा, पति-पत्नी दोनों की फिल्में हिट हो गई हैं। ये उसका असर है। वहीं दूसरे शख्स ने कहा- ये स्टार किसी को नहीं होते..जिसने इन्हें बनाया है। ये उससे ऐसे पेश आते हैं।