- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'पर हमारी जगह लेगा कौन', पठान के मिड क्रेडिट सीन में सलमान-शाहरुख खान ने डिस्कस किया करियर
'पर हमारी जगह लेगा कौन', पठान के मिड क्रेडिट सीन में सलमान-शाहरुख खान ने डिस्कस किया करियर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman, Shahrukh khan discuss career in Pathan mid credits । शाहरुख खान की पठान में टाइगर की एंट्री ज़बरदस्त रही है। क्रिटिक्स ने उनके इस किरदार की सराहा है। वहीं दर्शकों की राय में सलमान खान के कैमियो को वर्षों याद रखा जाएगा ।

सलमान खान के कैमियो आया पसंद
शाहरुख खान की पठान में टाइगर के रूप में सलमान खान के कैमियो को बेहद पसंद किया गया है। सलमान और शाहरुख के फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आई है।
पठान हुई सुपरहिट
पठान एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। शाहरुख खान की चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के बाद इस फिल्म ने पूरे देश और दुनिया भर के दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया है।
मिड-क्रेडिट सीन की चर्चा
शाहरुख खान ने, सलमान खान के साथ दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट किया है। वहीं इसके मिड-क्रेडिट सीन को लेकर जमकर चर्चा की जा रहा है।
रॉ एजेंट के निभाए किरदार
फिल्म में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट पठान का किरदार निभाया है। फिल्म देखने वालों को ये पता चल गया है कि सलमान खान ने अपने टाइगर किरदार के साथ इसमें धमाकेदार एंट्री की है, जो मौके पर शाहरुख को बचाता है।
करण अर्जुन की यादें हुईं ताजा
पठान ने दर्शकों की करण अर्जुन की यादें ताजा कर दी हैं। वहीं फैंस अब दोनों को टाइगर 3 में देख पाएंगे, इसमें शाहरुख ने कैमियो किया है ।
मिड सीन में की करियर की चर्चा
ठान और टाइगर दोनों रॉ एजेंट हैं, इसमें दोनों का एक सीन आता है, जिसमें वे बात कर रहे हैं - पठान कहते हैं, “मैं भी कभी कभी सोचता हूं, 30 साल हो गए हैं। अब हमें छोड़ देना चाहिए। (इस पर टाइगर का रिप्लाई आता है, लेकिन हमारी जगह लेगा कौन ? दोनों कुछ देर सोचते हैं, फिर कहते हैं, "हमीं ही करना पड़ेगा, बच्चों पर नहीं छोड़ सकते।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।