सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2021 में समीर वानखेड़े उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर थे। मामला था सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी का, जो कथिततौर पर ड्रग्स रैकेट में उनके कनेक्शन के चलते हुई थी। एक हालिया इंटरव्यू में समीर वानखेड़े ने इस मामले पर बात की है। उन्होंने इस इंटरव्यू में आर्यन की गिरफ्तारी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की, जिनमें से एक इस मामले में हुई उनकी सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी है।
ट्रोलिंग को समीर वानखड़े ने कैसे हैंडल किया?
दरअसल, जब समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। ज़ूम के इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि ट्रोलिंग का असर उन पर या उनकी फैमिली पर पड़ा तो उन्होंने कहा, "ट्रोलिंग मेरे लिए एंटरटेनमेंट है। मैंने इससे भी बुरे हालात का सामना किया है। गोलियां, आतंकवादी। ये बहुत छोटी चीजें हैं। धमकी भरे मैसेज मजेदार होते हैं।" समीर वानखेड़े ने यह भी कहा कि सभी के लिए क़ानून का दायरा बराबर रखने के कई लोगों ने उनकी तारीफ़ भी की और यही उनके लिए मायने रखता है।"
शाहरुख़ खान ने मीडिया को क्यों नज़रअंदाज़ किया था?
जब आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई और फिर उन्हें जमानत मिली तो शाहरुख़ खान ने मीडिया को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश की थी। ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि शाहरुख़ खान आर्यन की गिरफ्तारी को मीडिया द्वारा प्राथमिकता से कवर करने की वजह से नाराज़ थे। जब इस बारे में समीर वानखेड़े से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वे सुपरस्टार के एक्शन को फॉलो नहीं करते इसलिए वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे थे।
क्या न्यू ईयर की पार्टी में आर्यन खान नशे में थे?
2021 में न्यू ईयर की जिस पार्टी से आर्यन खान अरेस्ट हुए थे, उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। दावा किया जा रहा था कि आर्यन ने शराब पी हुई थी। जब समीर वानखेड़े से इस पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इनडायरेक्टली इस पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, "मैं इस इंसान पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन अगर आप 31 दिसंबर की बात करें तो आज के युवाओं को लगता है कि न्यू ईयर ईव नशे में धुत होने के लिए होती है। इसमें कोई संदेह नहीं कि लोगों को एन्जॉय करना चाहिए, लेकिन अपने शरीर को नुकसान मत पहुंचाओ।" समीर वानखड़े से इस दौरान यह भी पूछा गया कि क्या शाहरुख़ खान ने हाल ही में स्मोकिंग छोड़ने का फैसला ड्रग्स केस की वजह से लिया है तो उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया।
शाहरुख़ खान की फिल्म के डायलॉग पर बोले वानखेड़े
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' में एक डायलॉग है, जिसमें वे कहते हैं, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।' सोशल मीडिया यूजर्स ने इस लाइन को शाहरुख़ और वानखेड़े विवाद से जोड़ा था और यह कहना शुरू कर दिया था कि SRK ने यह लाइन खासतौर पर समीर वानखेड़े के लिए बोली है। समीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कई लोगों ने कहा कि यह मुझ पर निशाना साधा गया था, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं उनके लिए इतना मायने नहीं रखता कि वो मुझे अपनी फिल्मों में शामिल करेंगे। अगर यह मेरे बारे में है तो मैं इसे तारीफ़ के तौर लेना चाहूंगा। जहां तक डायलॉग में इस्तेमाल हुए शब्दों की बात है तो ये थर्ड ग्रेड हैं। ये हमारे इंडियन कल्चर का हिस्सा नहीं हैं।"
क्या गिरफ्तारी के वक्त आर्यन खान के पास मिला था ड्रग्स?
समीर वानखेड़े से यह सवाल भी किया गया कि जब आर्यन खान के पास कथिततौर पर ड्रग्स नहीं मिला था तो उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया था? जवाब में उन्होंने कहा, “मैं इस केस में कोई कयास नहीं लगा रहा हूं। लेकिन लोगों को एक बात समझना चाहिए कि जब कोई ड्रग्स बन रहा है तो उसका सप्लायर भी होगा और कोई कंज्यूमर भी होगा। अगर कोई पुलिस ऑफिसर इस प्रोसेस में शामिल किसी इंसान को पकड़ता है तो क्या यह माना जाता है कि कंज्यूमर को ड्रग्स सप्लाई करने वालो को अरेस्ट नहीं किया जाना चाहिए? जाहिर सी बात है कि उसके पास ड्रग्स नहीं होगा, क्योंकि उसने पहले ही संबंधित पार्टी को डिलीवर कर दिया होगा।”
क्या आर्यन खान ने दिखाई थी समीर वानखेड़े को धौंस?
इसी बातचीत में समीर वानखेड़े से यह भी पूछा गया कि क्या आर्यन खान ने उनसे यह कहा था कि 'तू जानता नहीं मेरा बाप कौन है?' तो उन्होंने कहा कि वे इस तरह की बातों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते। उनके मुताबिक़, यह सब कोर्ट में पेश किया जा चुका है। वे कहते हैं, "अगर किसी और केस में किसी ने मेरे लिए यह इस्तेमाल किया है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेरे साथ ऐसा भाषा का इस्तेमाल नहीं चलता।"