सार

दंगल की अपार सफलता के बाद, सान्या मल्होत्रा ने बालों से जुड़ी एक अनोखी समस्या का सामना किया। सान्या ने हाल ही में इसका खुलासा किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सान्या मल्होत्रा वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी पहली फिल्म 'दंगल' ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था। लेकिन उनकी मानें तो यह फिल्म उनके लिए नए रास्ते खोलने वाली फिल्म बनने की बजाय गले की फांस बन गई थी। उन्होंने एक हालिया बातचीत के दौरान आमिर खान स्टारर इस फिल्म के उनकी जिंदगी पर पड़े निगेटिव इम्पैक्ट पर बात की। नितेश तिवारी निर्देशित इस स्पोर्ट ड्रामा में सान्या ने रेसलर महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी बबिता फोगाट का रोल किया था, जो खुद भी आगे जाकर रेसलर बनती है।

‘दंगल’ का सान्या मल्होत्रा पर निगेटिव इम्पैक्ट क्या था

सान्या मल्होत्रा ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर 'दंगल' के निगेटिव इम्पैक्ट पर बात की। उन्होंने कहा, "निगेटिव इम्पैक्ट यह था कि बाल नहीं बढ़ रहे थे। मैंने सबकुछ कर लिया था। मैं उलटी लेट गई। मैंने चम्पी की।" सान्या की मानें तो उन्होंने ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए शीर्षासन किया, बायोटिन सप्लीमेंट्स लिए और बाल बड़े करने के लिए तेल का इस्तेमाल भी किया। लेकिन घुंघराले बाल होने की वजह से इन्हें बढ़ने में काफी समय लगा। सान्या के मुताबिक़, 2019 में उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'फोटोग्राफ' में काम मिला तो उन्हें बाल बढ़ाने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्हें इसमें कई महीनों का समय लग गया था।

यह भी पढ़ें : आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी सान्या मल्होत्रा का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- कुछ लड़कों ने मेरे साथ…

फिल्म 'Mrs' के प्रमोशन में व्यस्त हैं सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 7 फ़रवरी से OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है।आरती कादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 नवम्बर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया की भी अहम् भूमिका है।

इन फिल्मों में नज़र आ चुकीं सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा 'दंगल' के बाद 'बधाई हो', 'लूडो', 'पगलैट', 'शकुंतला देवी', 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर', 'हिट : द फर्स्ट केस', 'जवान' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'ठग लाइफ' और 'टोस्टर' शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को डराती है दिल्ली, देखें क्यों दिया विवादित बयान