- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Celebs Spotted: सिम्पल लुक में हसीन लगी सारा अली खान-श्रद्धा कपूर, 7 PHOTOS
Celebs Spotted: सिम्पल लुक में हसीन लगी सारा अली खान-श्रद्धा कपूर, 7 PHOTOS
Bollywood Celebs Spotted: गुरुवार को शिल्पा शेट्टी से लेकर आयुष्मान खुराना तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। इसमें से कुछ एक्ट्रेसेस सिम्पल तो कुछ ग्लैमरस लुक में नजर आईं।

सारा अली खान एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने पीले रंग का टॉप और सफेद पैंट कैरी कर रखा था। खुले बाल और चश्मा लगाए सारा सिम्पल लुक में भी सुंदर दिख रही थीं। वहीं, श्रद्धा कपूर क्लिनिक के बाहर नजर आईं। उनका लुक भी सिम्पल ही दिखा।
शिल्पा शेट्टी जुहू मे नजर आईं। खुले बाल, स्लीवलेस टॉप और ब्लैक पैंट में वे बेहद ग्लैमरस दिखीं। गॉगल लगाए शिल्पा फोटोग्राफर्स को हाथ ने इशारा करते हुए कुछ पूछती भी नजर आईं।
शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर अपने गाने का प्रमोशन करने लाला लाजपत राय कॉलेज पहुंचे। अवनीत सफेद गाउन में खूबसूरत दिखीं और शांतनु का लुक सिम्पल ही था। इस दौरान दोनों ने फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए।
रवीना टंडन एयरपोर्ट पर नजर आईं। दोनों हाथों में बैग लिए रवीना फोटोग्राफर्स को पोज देने के ज्यादा मूड में नहीं दिखीं।
राशा थडानी और इब्राहिम अली खान एयरपोर्ट पर दिखे। दोनों का लुक एकदम स्टाइलिश नजर आया। राशा खुले बाल और गॉगल लगाए कमाल लग रही थी।
अरबाज खान एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में नजर आए। उन्होंने रेड टी-शर्ट और व्हाइट पैंट कैरी कर रखी थी।
आयुष्मान खुराना अंधेरी में स्पॉट हुए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को देख हाथ हिलाया और हंसते हुए पोज दिए।