- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहले दिन 1 CR कमाने वाली पहली मूवी, 3 सुपरस्टार भी जिसे फ्लॉप होने से ना बचा पाए
पहले दिन 1 CR कमाने वाली पहली मूवी, 3 सुपरस्टार भी जिसे फ्लॉप होने से ना बचा पाए
बॉक्स ऑफिस पर आज कमाई का दौर बदल गया गया है। फ़िल्में पहले दिन करोड़ों रुपए छापती हैं और लाइफटाइम सौ, दो सौ और 600 करोड़ रुपए तक कमा रही हैं। जानिए BO पर पहले दिन 1 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म के बारे में...

यह वो फिल्म है, जिसमें 30 साल पहले शाहरुख़ खान और अनिल कपूर ने स्क्रीन शेयर की थी। जैकी श्रॉफ भी इसमें अहम् रोल में थे।
यह फिल्म इसलिए भी याद आई, क्योंकि 30 साल बाद एक बार फिर शाहरुख़ खान और अनिल कपूर एक फिल्म में साथ दिखने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'किंग' में शाहरुख़ के अलावा अनिल का भी अहम् रोल होगा।
अब बात करते हैं 30 साल पहले आई दोनों की उस फिल्म की, जिसने ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था और सुभाष घई इसके प्रोड्यूसर थे।
फिल्मों के जानकार ज्यादातर लोग समझ गए होंगे कि हम फिल्म 'त्रिमूर्ति' की बात कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 1995 को रिलीज हुई थी।
बताया जाता है कि इस फिल्म ने शाहरुख़ खान, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की मौजूदगी की वजह से पहले दिन 1.06 करोड़ रुपए कमाए थे और यह इस आंकड़े को छूने वाली यह उस वक्त तक पहली फिल्म थी।
हालांकि, रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का निर्माण 11 करोड़ रुपए में हुआ था और यह भारत में नेट 8.57 करोड़ रुपए की कमाई पर सिमट गई थी।
शाहरुख़ खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ के अलावा इस फिल्म में प्रिया तेंदुलकर, गौतमी तडिमल्ला, अंजलि जाठर, टीनू आनंद, सईद जाफरी, अनंग देसाई और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

