सार
मुंबई: 'डंकी' के बाद से शाहरुख खान ने कोई नई फिल्म नहीं की है। हालांकि कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा चल रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। हाल ही में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 'कैरियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया।
इस दौरान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जियोन ए नज़ारो के साथ बातचीत में शाहरुख ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'किंग' होगी। उन्होंने फिल्म की तैयारी और फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष के साथ काम करने को लेकर भी बात की।
"मैं कुछ खास तरह की फिल्में करना चाहता हूं। ये उम्र के हिसाब से हो सकती हैं, लेकिन इन्हें भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। 6-7 साल से मैं इस बारे में सोच रहा हूं। एक दिन जब हम बैठे थे तो मैंने सुजॉय से ये कहा। वो हमारे ऑफिस में काम कर चुके हैं। उन्होंने हमारे लिए कुछ फिल्में की हैं। उन्होंने कहा कि सर मेरे पास एक सब्जेक्ट है" - इस तरह शाहरुख ने आधिकारिक तौर पर सुजॉय घोष की फिल्म करने की घोषणा कर दी।
शाहरुख ने कहा कि मैं अपनी अगली फिल्म 'किंग' कर रहा हूं। इसके लिए मुझे अपना वजन थोड़ा कम करना होगा। यही वजह है कि मैंने ब्रेक लिया है। इस तरह शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' होने की पुष्टि हो गई है।
खबर है कि शाहरुख की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान भी 'किंग' में नजर आएंगी। पिछले साल नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुई जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाली सुहाना की ये पहली फिल्म होगी। खबर है कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे।