सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बी-टाउन के पॉपुलर कपल्स में से एक है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी। जहां गौरी हिंदू हैं, वहीं शाहरुख मुस्लिम। ऐसे में गौरी ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर शाहरुख से शादी की थी। हालांकि, शादी के फंक्शन्स में गौरी के फैमिली वाले शामिल हुए थे। उस समय गौरी के पिता ने शाहरुख खान को कटार यानी तलवार दी थी, जो अक्सर पंजाबी शादियों में दूल्हे को दी जाती है।
शाहरुख खान ने गौरी की वजह से कर दिया था इस पर हमला
वहीं एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो एक बार गौरी के पिता से मिली कटार लेकर एक पत्रकार के घर चले गए थे, क्योंकि 'कभी हां कभी ना' की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार ने उनके और को-स्टार के अफेयर की खबर छाप दी थी। इस खबर को पढ़ने के बाद गौरी काफी परेशान हो गई थीं। यहां तक कि गौरी के मन में आने लगा था कि क्या उन्होंने एक्टर से शादी करके गलती तो नहीं कर दी है। ऐसे में जब यह बात शाहरुख को पता चली तो वह तलवार लेकर पत्रकार के घर पहुंच गए। यहां तक कि उन्होंने उसके पैरों पर वार तक कर दिया था। इस घटना के बाद अगले ही दिन फिल्म के सेट पर पुलिस पहुंच गई और शाहरुख को अरेस्ट कर दिया।
शाहरुख खान थे गौरी के लिए पजेसिव
शाहरुख खान और गौरी की जब शादी हुई थी, तब शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी। फिर शादी के बाद दोनों दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए। गौरी ने कुछ इंटरव्यूज में यह भी बताया था कि पहले शाहरुख उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे। इस बात पर दोनों में झगड़ा भी होता था। इस शादी से कपल के 3 बच्चे हैं जिनका नाम, आर्यन खान, सुहाना खान और अब्राहम खान है।
और पढ़ें..
PUSHPA 2 के लिए ऐसे तैयार होते थे अल्लू अर्जुन, सामने आया VIDEO, फैन्स क्रेजी