सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के पहले शो का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के अंदर फिल्म को देखने का काफी ज्यादा क्रेज है। ऐसे में फिल्म के पहले शो के आते ही थिएटर के बाहर भीड़ लग गई है। थिएटर्स के बाहर जश्न का माहौल है। वहीं अब सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान के फैंस का क्रेज और एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। फैंस इसका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर रहे हैं, तो कुछ शाहरुख खान की फोटो पर फूलों की माला चढ़ा रहे हैं। यहां तक कि कुछ सिनेमाघरों के बाहर परफॉर्म भी कर रहे हैं।

सिनेमाघरों के बाहर दिखा जवान का क्रेज

वहीं मुंबई के गेईटी सिनेमा में जवान का पहला शो सुबह 6.00 बजे से शुरू किया गया। ऐसा पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी फिल्म का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया हो। खास तो यह रहा है कि सुबह-सुबह भी फिल्म को देखने भारी भीड़ आई। वहीं शाहरुख खान के तमाम फैन्स वहां ढोल-नगाड़े लेकर पहुंच गए और जमकर डांस करते हुए नजर आए।

खास तो यह था कि सिनेमाघरों में कुछ फैंस ऐसे भी नजर आए, जो मुंह पर शाहरुख खान के अंदाज में पट्टी बांधकर आए थे। इसके अलावा कुछ 'जवान' लिखी और शाहरुख की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स पहने हुए दिखाई दिए। वहीं कई लोगों ने 'जवान' लिखे बैनर्स हाथ में उठा रखे थे।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

और पढ़ें..

Watch Video: 48 साल की शिल्पा शेट्टी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, ऐसे फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर