- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shahrukh Khan की वैनिटी वैन के आखिर क्यों होते हैं इतने चर्चे, वॉशरूम भी है बेहद खास
Shahrukh Khan की वैनिटी वैन के आखिर क्यों होते हैं इतने चर्चे, वॉशरूम भी है बेहद खास
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) 2 नवंबर को अपना 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। किंग खान की वैनिटी वैन हमेशा सुर्खियां में रहती है। इसमें वो तमाम सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी लग्जरी 5 स्टार होटल्स के रूम्स में होती हैं।
16

Image Credit : social media
शाहरुख खान ने अपनी वैनिटी वैन को कस्टमाइज कराया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी इस लग्जरी वैन की कीमत 4 करोड़ रुपए से अधिक है।
26
Image Credit : social media
शाहरुख खान की वैनिटी वैन किसी 5 स्टार होटल के कमरे से कम नहीं, इसमें तमाम आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
36
Image Credit : social media
किंग खान की वैनिटी वैन को देश के फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने कस्टमाइज किया है।
46
Image Credit : social media
वैनिटी वैन के अंदर के हिस्सों के इंटीरियर के लगभग हर हिस्से को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।
56
Image Credit : social media
शाहरुख खान की वैनिटी वैन का फर्श कांच से बना है । इसमें रेस्ट करने के लिए बहुत ही आरामदायक चेयर्स लगाई गई हैं।
66
Image Credit : social media
वैनिटी वैन किसी साइंस फिक्शन की लैब जैसा दिखता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें एक बड़ा बाथरूम है, जिसमें स्टीम जैसी फैसेलिटी भी दी गई हैं।
Latest Videos