- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या इन 7 रीमेक से चमकी अजय देवगन की तकदीर, जानें हिट या फ्लॉप हुआ फॉर्मूला
क्या इन 7 रीमेक से चमकी अजय देवगन की तकदीर, जानें हिट या फ्लॉप हुआ फॉर्मूला
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन-ज्योतिका की फिल्म शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। इस मौके पर आपको अजय की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो रीमेक हैं। पढ़ें कैसा रहा मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
| Published : Mar 05 2024, 12:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अजय देवगन की रीमेक फिल्में
अजय देवगन ने अपने करियर में रीमेक फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं।
गुजराती फिल्म का रीमेक है शैतान
8 मार्च को सिनोमाघरों में रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल हैं।
1. अजय देवगन की भोला
अजय देवगन की फिल्म भोला तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, भोला को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
2. अजय देवगन की सिंघम
साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म सिंघम का रीमेक है अजय देवगन की सिंघम, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
3. अजय देवगन की संडे
तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर अनुकोकुंडा ओका रोजू का हिंदी रीमेक है अजय देवगन की फिल्म संडे। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी।
4. अजय देवगन की गोलमाल
मलयालम फिल्म कक्काकुयिल का हिंदी रीमेक है अजय देवगन की फिल्म गोलमाल। गोलमाल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और हिट साबित हुई।
5. अजय देवगन की हिम्मतवाला
अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला तेलुगु मूवी ओरिकी मोनागाडु का रीमेक हैं। हालांकि हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही।
6.अजय देवगन की सन ऑफ सरदार
तेलुगु फिल्म मर्दादा रामना का रीमेक है अजय देवगन की सन ऑफ सरदार। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
7. अजय देवगन की दृश्यम
अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर दृश्यम मोहनलाल की फ्रेंचाइजी फिल्म दृश्यम का रीमेक है। इस फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे।
ये भी पढ़ें...
15 दिन में OTT पर धमाका करेंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज, नोट कर लें डेट
कौन है ये हसीना जिसने अपनी सहेली के पति से की शादी, उजाड़ा दोस्त का घर
1 हिट को तरस रहे 8 STARS, चौथा वाला बॉक्स ऑफिस पर दे रहा FLOP पर FLOP