सार

गोविंदा के नखरे उठाने पड़ते थे सबको! शक्ति कपूर ने किस्सा सुनाया कैसे आमिर खान भी उनके फैन थे और शूटिंग के लिए घंटों इंतजार करते थे। अब गोविंदा समय के पाबंद हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गोविंदा 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार हुआ करते थे। वो एक समय में कई फिल्मों की शूटिंग करते थे। इस वजह से शूटिंग के समय मेकर्स को उनका काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन उनके स्टारडम की वजह से सभी उनके नखरे उठाते थे। वहीं एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने खुलासा किया था कि सभी गोविंदा की एक आदत से काफी परेशान रहते थे, लेकिन अब वो सुधर गए हैं।

शक्ति कपूर का खुलासा

शक्ति कपूर ने कहा था, 'मुझे पुराने दिनों की एक घटना याद है। गोविंदा और मैं हैदराबाद में स्टेज पर कव्वाली सीन की शूटिंग कर रहे थे। हम दोनों के बीच आमना-सामना हुआ। मैंने देखा कि थोड़ी दूर भीड़ में एक छोटा सा शख्स खड़ा था। जब मैंने उसकी तरफ देखा तो मुझे लगा कि मैंने इस व्यक्ति को कहीं देखा है। थोड़ी देर बाद मुझे एहसास हुआ कि यह आमिर खान हैं। ऐसे में मैंने उनसे पूछा कि सर, आप यहां क्या कर रहे हैं? फिर मैंने एक शख्स से कहा कि उनके लिए कुर्सी और चाय लेकर आओ। इतने में आमिर ने कहा कि मैं यह देखने आया हूं कि गोविंदा इतनी अच्छी तरह से लिपसिंक कैसे करते हैं और कैसे वो एक ही बार में इतने लंबे शॉट देते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गोविंदा का बहुत बड़ा फैन हूं।'

सुबह 9 बजे की शूटिंग के लिए रात के 9 बजे आते थे गोविंदा

शक्ति से इसके बाद पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में गोविंदा में क्या बदलाव आए, तो शक्ति कपूर ने कहा था, 'पिछले कुछ सालों में उनके अंदर एक चीज बदली है और वो यह है कि वो समय के पाबंद हो गए हैं। पहले, वो सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए रात के 9 बजे आते थे। अब, वो सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे आते हैं।' वहीं शक्ति ने आखिरी में कहा कि इनसिक्योरिटी आदमी को कहां से कहां तक पहुंचा देती है। अब वह बहुत प्रोफेशनल हैं और पूरी इंडस्ट्री यह बात जानती है।

और पढ़ें..

क्या New Year पर शाहरुख खान गए थे मक्का- मदीना, तस्वीरें हो रहीं वायरल