Param Sundari Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के साथ मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले। इसी बीच फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

Param Sundari Box Office Day 1 Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक-कॉमेडी लव स्टोरी को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रही है। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। इसी बीच फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.32 करोड़ (शुक्रवार रात 8.30 बजे तक) का कलेक्शन किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की साथ वाली पहली फिल्म परम सुंदरी

आपको बता दें कि परम सुंदरी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की साथ में पहली फिल्म है। दर्शकों को दोनों की स्क्रीन पर केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। इसके पहले सिद्धार्थ 2024 में आई फिल्म योद्धा में आखिरी बार नजर आए थे। इसमें उनके साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, जाह्ववी आखिरी बार 2024 में आई साउथ फिल्म देवरा में नजर आईं थीं। जूनियर एनटीआर के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था।

ये भी पढ़ें... Param Sundari Review: रोमांस-कॉमेडी का परफेक्ट पैकेज है फिल्म, जान्हवी-सिद्धार्थ की लव स्टोरी ने डाली जान!

परम सुंदरी ने तोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों के रिकॉर्ड

परम सुंदरी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की करीब 4 फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ की 2019 में आई फिल्म जबरिया जोड़ी ने पहले दिन 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थी। 2017 में आई उनकी फिल्म ए जेंटलमैन ने ओपनिंग डे पर 4.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में थीं। 2017 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ वाली सिद्धार्थ की फिल्म इत्तेफाक ने पहले दिन 4.05 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, 2024 में आई उनकी फिल्म योद्धा ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का कारोबार किया था।

फिल्म परम सुंदरी के बारे में

दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले फिल्म परम सुंदरी को बनाया गया है। ये फिल्म नॉर्थ और साउथ में रहने वाले दो यंगस्टर्स की लव स्टोरी है। दो अलग-अलग स्टेट के रहने वाले आपस में कैसे मिलते है और उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू होती है, इसे बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया। बता दें कि फिल्म पहले 25 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर 29 अगस्त को रिलीज किया गया।