सोनम बाजवा ने एक्सेप्ट किया कि उन्होंने बॉलीवुड में इंटीमेट सीन वाले मौकों को ठुकरा दिया था।  अब इस एक्ट्रेस को पछतावा हो रहा है। फैमिली व पंजाब  के लोगों के डर से वो इस तरहे के रोल एक्सेप्ट नहीं कर रहीं थीं। 

Sonam Bajwa Bollywood Intimate Scenes: सोनम बाजवा को बॉलीवुड में मिले मौकों को ठुकराने का पछतावा है। सोनम ने हाल ही में बताया कि उस समय उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनके होम स्टेट पंजाब के लोग और उनकी फैमिली ऐसी भूमिकाओं पर किस तरह रिएक्ट करेगा।

इंटीमेट सीन के लिए नहीं थीं कंफर्टेबल

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने पहले कई बॉलीवुड फ़िल्में इसलिए ठुकरा दीं क्योंकि उनमें किसिंग सीन के अलावा बेडरूम और इंटीमेट सीन करने को कहा गया था। एक इंटरव्यू में, सोनम ने एक्सेप्ट किया कि अब उन्हें उन मौकों को ठुकराने का पछतावा है। सोनम ने यह भी कहा कि उस समय उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें जानने वाले इस बारे में क्या राय रखेंगे । क्या वे मेरी मजबूरी को समझेंगे। लेकिन आज इन सब बातों के कोई मायने नहीं।

पंजाब के लोग और उनका परिवार कैसे करेगा रिएक्ट

सोनम बावजा ने फ़िल्म कम्पैनियन को बताया, "मैंने बॉलीवुड में कुछ चीज़ों के लिए मना कर दिया क्योंकि मुझे लगा, 'क्या पंजाब को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी?' हमारी सोच यही है कि परिवार वाले मुझे देखेंगे। उस समय मैं किसी फ़िल्म में किसिंग सीन करने से बहुत डरती थी, क्योंकि मुझे लगता था, 'लोग इस पर किस तरह रिएक्ट करेंगे? ये लोग, जिन्होंने मुझे वो बनाया है जो मैं हूं, इस पर किस तरह रिएक्ट करेंगे? क्या मेरा फैमिली यह समझेगा कि यह सिर्फ़ एक फ़िल्म के लिए है?' मेरे मन में ये सारे सवाल थे।"

पेरेंटस ने किसिंग सीन के लिए दी परमिशन

सोनम ने आगे बताया कि हालांकि माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया। "यह कुछ साल पहले की बात है, और मैंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'हां, अगर यह किसी फिल्म के लिए है, तो ठीक है।' और मैं बहुत हैरान थी। मैंने पहले उनसे बात क्यों नहीं की? हम अपने मन में कितनी सारी बातें मान लेते हैं। मुझे अपने माता-पिता से इस बारे में बात करने में बहुत शर्म आ रही थी, और उन्होंने कहा, 'कोई नहीं, मैंने फिल्म लिया, कोई चक्कर नहीं।

सोनम बाजवा का वर्क फ्रंट

 सोनम अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। यह बॉलीवुड फिल्म 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 4' में देखा गया था।