- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस पर बनेगी Biopic, पर्सनल और सीक्रेट लाइफ का होगा खुलासा
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस पर बनेगी Biopic, पर्सनल और सीक्रेट लाइफ का होगा खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क । शुक्रवार, 15 मार्च को सोनी पिक्चर्स के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला पर एक बायोपिक मूवी की मेकिंग का ऐलान किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन 'डार्लिंग्स' को डायरेक्ट कर चुके जसमीत के रीन द्वारा किया जाएगा।
| Published : Mar 16 2024, 11:00 AM IST / Updated: Mar 16 2024, 10:45 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सोनी पिक्चर्स द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉलीवुड की सबसे खूबससूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली मधुबाला ( Madhubala ) पर बायोपिक का ऐलान किया गया है।
सोनी पिक्चर्स ने शुक्रवार, 15 मार्च को ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर की है । वहीं तरण आदर्श नेअपने X अकाउंट पर इसे शेयर किया था।
डार्लिंग्स मूवी के डायरेक्टर जसमीत के रीन मधुबाला की बायोपिक मूवी का डायरेक्शन करेंगे।
सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड मधुबाला की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे।
मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले मधुबाला की बहन मधुर भूषण इस मूवी की को- प्रोड्यूसर होंगी।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मूवी की शूटिंग शुरु हो जाएगाी।
मधुबाला की फैमिली के मुताबिक मूवी में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के सच को दिखाने की छूट मेकर को होगी ।
मधुबाला का रोल कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी, फिलहाल इस बारे में कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है।
मधुबाला के फैंस उनकी बायोपिक मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।
मधुबाला की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। दिलीप कुमार के साथ उनकी मूवी मुगले आजम कल्ट क्लासिक मूवी है।
मधुबाला की मुगले आजम ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज़ हुई थी। हालांकि बाद में इसे टेक्नालॉजी की मदद से कलर में पेश किया गया था।