सार

Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, जिसमें बताया गया कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। साढ़े चार साल बाद जांच को अब जाकर बंद किया गया है।

Sushant Singh Rajput Death Case. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में अपने घर में फांसी की फंदा लगाकर सुसाइड किया था। तभी से इस मामले की जांच की जा रही है। अब इसी मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत केस की छानबीन कर रही सीबीआई (CBI) ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट्स फाइल की है। सीबीआई ने केस को बंद कर दिया है। बता दें कि इस केस में सबसे ज्यादा नाम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का उछला था। खबरों की मानें तो उन्हें भी इस केस में क्लीन चिट मिल गई है। राजशेखर झा की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत की जांच साढ़े चार साल चलने के बाद सीबीआई ने इसे बंद कर दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस

रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसी ने उन दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिनकी वो जांच कर रही थी। एक मामला अगस्त 2021 में पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया, उसके परिजनों और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था, जबकि दूसरा मामला सितंबर में रिया ने सुशांत की बहन और डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराया था। सूत्रों ने बताया कि दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दाखिल कर दी गई है। सीबीआई की जांच के हिसाब से सुशांत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है।

27 दिन जेल में रही थी रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा- "रिया को मुश्किलों से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रही। मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार सहा। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया। मुझे उम्मीद है कि यह किसी भी मामले में दोहराया नहीं जाएगा।" वहीं, 4 साल की जांच के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट की मानें तो रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया गया था।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, उनके पीआर मैनेजर दिशा सालियान की मौत के छह दिन बाद। मुंबई पुलिस, जिसने पहले मामले की जांच की थी, ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। अंतिम पोस्टमार्टम में मौत की वजह फांसी के कारण दम घुटना बताया गया था। वहीं, बुधवार को दिशा के पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने उसकी मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है, जिसमें बताया कि सुशांत भयभीत थे और उन्हें इस बात का डर था कि उन्हें मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि दोनों मौतें आपस में जुड़ी हुई हैं और एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। बता दें कि आत्महत्या के बाद से ही सुशांत की मौत की जांच की जा रही थी। हालांकि, अब इसे बंद कर दिया गया है।