- Home
- Entertainment
- Bollywood
- The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्मों के लिए छोड़ दी पढ़ाई, अब इतने करोड़ की है मालिक, देखें 10 Pics
The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्मों के लिए छोड़ दी पढ़ाई, अब इतने करोड़ की है मालिक, देखें 10 Pics
एंटरटेनमेंट डेस्क । द केरल स्टोरी ( The Kerala Story ) ने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही देश में एक नई बहस को जन्म दिया है । सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी मूवी में केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के बाद आईएस में झौंक दिए जाने की कहानी है।

द केरल स्टोरी का कांग्रेस ने किया विरोध
इस फिल्म का केरल सरकार के साथ-साथ कांग्रेस और सीपीएम जैसे राजनीतिक दलों ने जमकर विरोध किया है। राज्य सरकार ने फिल्म को आरएसएस का प्रोपेगेंडा बताया है। वहीं ऐसी मूवी को समाज को बांटने के लिए जवाबदेह बताया है।
3 लड़कियों की कहानी
फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की लाइफ को दिखाया गया है। जिन्हें इस्लाम कुबूल कराने और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।
अदा शर्मा ने द केरला स्टोरी में किया लीड रोल
अदा शर्मा ने इन्हीं तीन लड़कियों में से एक की भूमिका निभाई है। द केरला स्टोरी की कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
अदा शर्मा की फैमिली
मुंबई में जन्मी अदा शर्मा के पिता एसएल शर्मा तमिलनाडु के रहने वाले थे, वे इंडियन मर्चेंट नेवी में एक कैप्टन थे, उनकी मां शीला शर्मा शास्त्रीय नर्तकी हैं, वे केरल निवासी हैं।
अदा शर्मा का एजुकेशन
अदा शर्मा ने डांस और फिल्में करने के लिए स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने कत्थक में ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है। वे साल्सा, जैज़ और बैले जैसे दूसरे डांस में महारत रखती हैं।
अदा शर्मा की फिल्में
अदा शर्मा ने 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से अपनी शुरुआत की थी । उन्होंने हंसी तो फंसी, पुत्र सत्यमूर्ति, क्षणम और कमांडो 3 में एक्टिंग का जौहर दिखाया।
अदा शर्मा की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक है।
द केरला स्टोरी में अदा शर्मा
अदा शर्मा ने केरल की एक हिंदू महिला शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है, जिसे इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है, एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी के बाद उसका नाम फातिमा रखा जाता है । उसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।
अदा शर्मा ने सुदीप्तो सेन की फिल्म का बचाव किया
द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे विवाद के बीच, अदा ने ट्विटर पर मूवी का बचाव किया है।
पहले फिल्म देखें फिर राय बनाएं
अदा शर्मा ने विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस द केरल स्टोरी का विरोध कर रहे सभी लोगों से पहले फिल्म देखने और फिर अपनी राय बनाने के लिए कहा है ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।