The Taj Story Teaser: परेश रावल की अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। इंटरनेट पर इस फिल्म को प्रोपेगैंडा मूवी बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह दो पक्षों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश है। 

Taj Mahal Controversy,: ताज महल वैसे तो दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। लेकिन जितनी इसकी पॉपुलैरिटी है, उतने ही इसे लेकर विवाद भी हैं। कुछ संगठन इसे एक मकबरा मानते हैं तो कुछ लोग दावा करते हैं कि यह मंदिर है। इसी विवाद को केंद्र में रखकर एक फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल है 'द ताज स्टोरी'। फिल्म का निर्माण सीए सुरेश झा ने किया है, जबकि इसके डायरेक्टर और राइटर तुषार अमरीश गोयल हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है। लेकिन इससे पहले इसका टीजर जारी किया गया है, जो काफी दिलचस्प है। लेकिन विवादों में घिर गया है।

‘द ताज स्टोरी’ के टीजर में क्या कुछ दिखा?

'द ताज स्टोरी' के टीजर की शुरुआत में टेक्स्ट फ्लैश होता है, जिसके मुताबिक़ यह कहानी ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। फिर ताज महल का सीन दिखाया जाता है और उसके सामने नज़र आ रहे हैं परेश रावल। वे कह रहे हैं, "ताज महल.…दुनिया के सात अजूबों में शुमार वास्तुकला की एक नायब मिसाल। किसी के लिए है यह मकबरा और किसी के लिए यह मंदिर। आपको क्या लगता है? क्या है इसकी कहानी?" इसी सवाल के साथ यह टीजर हमें छोड़ जाता है, जिसका जवाब फिल्म की रिलीज के बाद शायद मिल सके।

फिल्म का टीजर देख भड़क रहे लोग

'द ताज स्टोरी' का टीजर देख कई लोग मेकर्स पर भड़क रहे हैं और इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "आजकल कुछ प्रोड्यूसर जानबूझकर अपने फायदे के लिए दो पक्षों में झगड़ा कराने की कोशिश कर रहे हैं। दुख की बात यह है कि लोग इस दुष्प्रचार में फंस रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इस मूवी में अब ताज महल को ही गलत साबित कर देंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "राधेश्याम तिवारी ने कहा- छि छि छि...तुमको बिलकुल शर्म नहीं आती है।" एक यूजर ने लिखा, "ताज महल की कहानी पूरी दुनिया जानती है। अब ये इसे बदलने चले।" एक यूजर का कमेंट है, "अब होगा नया विवाद।"

कब रिलीज होगी फिल्म 'द ताज स्टोरी'?

'द ताज स्टोरी' में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नामित दास, स्नेहा वाघ, शिशिर शर्मा, ब्रिजेन्द्र काला, अखिलेन्द्र मिश्रा, श्रीकांत वर्मा, अनिल जॉर्ज, सिद्धार्थ भारद्वाज, अभिजीत लाहिरी, पंकज बैरी, बीनू झा, लतिका राज,, स्वर्णिम और सर्वज्ञ जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स तुषार अमरीश गोयल ने सौरभ एम. पांडे के साथ मिलकर लिखे हैं। फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

FAQs

अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' का निर्देशन किसने किया है?

तुषार अमरीश गोयल 'द ताज स्टोरी' के डायरेक्टर हैं। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।

'द ताज स्टोरी' कब और कहां रिलीज होगी?

अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।