सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ अपना करियर शुरू करने के लिए कोलकाता गए। इसके बाद वो वहां से मुंबई चले गए। इस दौरान उन्होंने खूब रिजेक्शन का दर्द झेला। वहीं पैसे की तंगी की वजह से वो मरीन ड्राइव की बेंचों पर बड़े-बड़े चूहों के साथ सोए। इसके बाद उन्हें फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में काम मिला। हालांकि, उन्हें असली पहचान 4 साल बाद प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से मिली।
ऐसे जला था अमिताभ बच्चन का हाथ
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। अमिताभ ने फिल्म 'शराबी' में साथ काम किया। इस फिल्म में उनका एक स्टाइल था, जो लोगों को खूब पसंद आया और वो उन दिनों ट्रेंड बन गया। हालांकि, इस शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसे वो चाहकर भी भुला नहीं सकते हैं। दरअसल जब अमिताभ 'शराबी' की शूटिंग कर रहे थे, तब दिवाली भी पड़ी थी। उस समय उनका हाथ पटाखे से बुरी तरह जल गया था। जख्म इतने गहरे थे कि कैमरे पर आसानी से दिखाई दे रहे थे। वहीं बिग बी को इसकी फिल्म की शूटिंग पूरी करनी थी।
ऐसे में 'शराबी' के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन से कहा कि वो अपना जला हुआ हाथ पैंट की जेब में रखकर छुपा लें। अमिताभ को उनकी यह राय काफी अच्छी लगी और उन्होंने जेब में हाथ रखकर पूरी फिल्म की शूटिंग की। वहीं जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो यह स्टाइल ट्रेंड करने लगा।
शूटिंग के दौरान इस वजह से बुरी तरह बहने लगा था बिग बी के हाथ से खून
अमिताभ बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जब वो फिल्म 'शराबी' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक गाने की शूटिंग के लिए हाथ में घुंघरू पहनना पड़ा था, जिसकी वजह से उनके जले हुए हाथ से खून निकलने लगा था। वहीं उनकी इस हालत को देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग परेशान हो गए थे। वहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा इसे शूट किया और फिल्म के कहानी में जोड़ दिया। आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा के साथ फिल्म 'जंजीर', 'शराबी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'हेरा-फेरी', 'खून पसीना', 'नमक हलाल' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
और पढ़ें...
दुल्हन का कातिलाना ठुमका ! खेसारी लाल के गाने पर उड़ा दिया गर्दा