सार
'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस फिल्म को देखने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रही है। यूपी दूसरा राज्य है जहां इसे टैक्स फ्री किया गया है। इससे पहले इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया था।
योगी आदित्यनाथ देखेंगे 'द केरल स्टोरी'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करेगी'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि जल्द ही योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के साथ लोक भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करेंगे और वहां इस फिल्म को देखेंगे।
पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' को कर दिया गया है बैन
जहां मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को बैन कर दिया है। ममता बनर्जी का कहना है कि 'द केरल स्टोरी' में तथ्यों को सही से नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म का इरादा केरल को बदनाम करना है। वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में अब तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।
सच्ची घटना पर बेस्ड है 'द केरल स्टोरी'
जब से 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से इस फिल्म पर बवाल मचा हुआ था। यहां तक की लोग इस फिल्म की रिलीज पर भी बैन लगाना चाह रहे थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। आपको बता दें इस फिल्म की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है। वहीं फिल्ममेकर का दावा है कि ये मूवी सच्ची घटना पर बेस्ड है।
और पढ़ें..
The Kerala Story के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिला धमकी भरा मैसेज, मुंबई पुलिस ने दी सिक्युरिटी