Heera Varina (पहले वरीना हुसैन) ने मुंबई में अपने नए नाम का खुलासा किया। न्यूमेरोलॉजी और आत्मा की प्रेरणा से हुआ नाम परिवर्तन। 8 महीने बाद इंस्टाग्राम पर लौटकर फैंस को चौंकाया, सभी से शुभकामनाएं मिल रहीं हैं।

Warina Hussain New Name: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली वरीना हुसैन ने अपना नाम बदल लिया है। 26 साल की एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ना केवल अपने नए नाम का खुलासा किया, बल्कि इसे बदलने के पीछे की वजह भी बताई। खास बात यह है कि वरीना ने 8 महीने का ब्रेक लेने के बाद हाल ही में इंस्टाग्राम पर वापसी की है। एक दिन पहले ही यानी 5 अगस्त को उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी और अब उन्होंने अपना नाम बदलने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है।

वरीना हुसैन ने अपना नया नाम क्या रखा?

वरीना हुसैन ने अपना नया नाम हीरा वरीना रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, "हीरा वरीना। मैंने अधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर हीरा वरीना रख लिया है। यह फैसला न्यूमेरोलॉजी के आधार पर और आत्मा के निर्देश पर लिया गया है। नया चैप्टर, वही सार। पहले से कहीं ज्यादा अलाइन।" पोस्ट के कैप्शन में वरीना ने लिखा है, "लेकिन हमेशा आपकी सच्ची एलियन।" 

View post on Instagram

वरीना हुसैन का बदला नाम देख क्या बोले लोग?

वरीना हुसैन का बदला हुआ नाम देखकर इंटरनेट यूजर्स उन्हें चीयर कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "यह नया नाम जो कुछ भी लेकर आया, उसके लिए टचवुड।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, “नया नाम, नई शुरुआत। शुभकामनाएं।” वरीना हुसैन ने अपने नए नाम का ऐलान करने से पहले इंस्टाग्राम पर इसका हिंट दे दिया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्माइली के साथ लिखा था, 'आज मेरा नामकरण हो रहा है...और मैं मजाक नहीं कर रही हूं।"

कौन हैं वरीना हुसैन?

वरीना हुसैन का जन्म 1999 में काबुल में हुआ था। वे अफगानी मां और इराकी पिता की बेटी हैं। उनकी परवरिश अफगानिस्तान और यूएसए में हुई है। अपनी किशोरावस्था में ही वे भारत आ गई थीं। वरीना हुसैन से हीरा वरीना बनीं एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से परफॉर्मिंग आर्ट्स में डिग्री हासिल की है। 2018 में सलमान खान ने अपने होम बैनर SKF से अपने बहनोई आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को 'लवयात्री' से लॉन्च किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। बाद में वरीना को 'दबंग 3' में आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' में देखा गया। उन्होंने 'द इंकम्प्लीट मैन' और 'यारियां 2' और 'गॉडफादर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। जनवरी 2025 में उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था और अब वे फिर यहां लौट आई हैं। इंस्टाग्राम पर वरीना के 2.2 मिलयन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।