सार

कंगना रनौत और अध्ययन की पहचान 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' में साथ एक काम करने के दौरान हुई थी । दोनों 2008-2009 में कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ, इसके बाद सुमन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Adhyayan Suman On Kangana Ranaut  BreakUp । शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman ) काफी वक्त से पर्दे से ही नहीं खबरों से भी गायब हैं । हालांकि उनके ताज़ा बयान की वजह से वे सुर्खियां बटोर रहे हैं। अध्ययन सुमन को उनकी एक्टिंग से ज्यादा कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) से उनके ब्रेकअप की वजह से ज्यादा जाना जाता है। वहीं अब सुमुन ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने इतना मुखर होकर अपनी बात रखी थी।

कंगना रनौत पर लगाया था काला जादू का आरोप 

कंगना रनौत और अध्ययन की पहचान 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' में साथ एक काम करने के दौरान हुई थी । दोनों 2008-2009 में कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ, इसके बाद सुमन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे । वहीं 2016 में उन्होंने कंगना पर काला जादू करने का भी आरोप लगाया था।

वहीं एक ताज़ा इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने इस बारे में खुलकर बात की है। अध्ययन ने अपनी एक्स के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच क्या हुआ, ये सब क्यों हुआ, इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है। वे केवल अपना साइड भी लोगों के सामने रखना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने पब्लिक डोमेन में बातें की थी ।

अध्ययन सुमन  को नहीं कोई पछतावा

अपने और कंगना रनौत के रिश्ते के बारे में बात करते हुए अध्ययन सुमन ने कहा, “मुझे अपने रिलेशनशिप के बारे में बोलने का कोई अफसोस नहीं है। मैंने इसके बारे में वैसे ही बात की जैसे कोई आम इंसान करता है। मैंने इसके बारे में उस समय बात की थी जब लोग मेरा साइड नहीं जानते थे।'' सुमन ने आगे कहा, “अगर आपको याद हो तो इस बारे में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई थी । मैंने यह कहकर कभी हंगामा नहीं मचाया कि मेरे साथ कुछ हुआ । यह केवल एक बार था जब मैंने उसके बारे में खुलकर कुछ बोला था ।

पब्लिक को दोनों साइड जानने की जरुरत : अध्ययन सुमन

सुमन ने आगे कहा कि कंगना के रिश्ते ने उनके करियर पर क्या असर किया, इस बारे में बोलने में उन्हें कोई संकोच नहीं है। दरअसल ''हमें यह समझना होगा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। लोग इसका हमेशा दूसरा साइड भी जानना चाहते हैं। इस वजह से उस समय मैं ने अपनी बात रखी थी। जब आप पब्लिक डोमेन में होते हैं, तो आपके बारे में इतनी सारी राय और फैसले दिए जाते हैं कि कभी-कभी चीजों को क्लियर करने के लिए आगे आना होता है ।

कंगना के खिलाफ बोलने से बर्बाद हुआ करियर !

अध्ययन सुमन ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि इस रिश्ते के बारे में पब्लिकलीं बोलने से उनके करियर पर कितना असर हुआ । सुमन ने कहा कि "अगर मैं वाकई प्रचार का भूखा होता, तो मैं इसके बारे में 2009 में ही बोलता जब मेरा उनसे रिश्ता था, न कि 2017 में। इससे मुझे क्या फर्क पड़ता है।" करियर या काम आपके अफेयर्स की वजह से नहीं बल्कि आपके टेलेंट की वजह से मिलता है। उस समय लोगों ने मुझे क्रिटिसाइज़ किया था । लेकिन जब मैंने अपना साइड बताया तो वे लोग वापस आए और मुझसे माफ़ी मांगी । मुझे कई तरह के रिएक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है।''

ये भी पढ़ें- 

OMG 2: CBFC ने दिए 27 कट के ऑर्डर, भगवान शिव से मैसेंजर ऑफ गॉड में बदला अक्षय कुमार का किरदार