पठान, न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि शाहरुख के करियर की भी हाइएस्ट ओपनर मूवी बन चुकी है। इससे पहले शाहरुख की 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि पठान यशराज बैनर की तीसरी फिल्म है, जिसने फर्स्ट डे 50 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं।

Pathaan Worldwide Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज होते ही तूफान मचा दिया है। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, पठान ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर जहां पहले दिन 55 करोड़ रुपए कमाए, वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 68 करोड़ हो गया। यानी दो दिनों में ही फिल्म ने 123 करोड़ रुपए कमा लिए। ऐसा नहीं है कि पठान सिर्फ भारत में ही कमाई कर रही है, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का कलेक्शन जबर्दस्त रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पठान ने दो दिन में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही पठान शाहरुख के डूबते हुए करियर के लिए संजीवनी की तरह सामने आई है।

दो दिन में दुनियाभर से कमाए 219 करोड़ :

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, पठान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 113.60 करोड़ रही। इस तरह फिल्म ने महज दो दिनों में ही 219.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वीकेंड में पठान वर्ल्डवाइड 400 करोड़ क्लब में एंट्री पा सकती है।

Scroll to load tweet…

पठान को मिला 5 दिन लंबा वीकेंड :

बता दें कि पठान 25 जनवरी यानी बुधवार को रिलीज हुई है। इसके अगले दिन 26 जनवरी को रिपब्लिक डे की छुट्टी थी। बाद में शुक्रवार को छोड़ दें तो अगले दो दिन यानी शनिवार, रविवार फिर छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में पठान को 5 दिन लंबे वीकेंड का सीधा फायदा भी मिलेगा। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि यह फिल्म रविवार तक आराम से 400 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

Scroll to load tweet…

पठान ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड :

पठान फिल्म से शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है। रिलीज के पहले ही दिन पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। बता दें कि पठान को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म भी बन गई है। साथ ही पठान नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई बॉलीवुड की पहली फिल्म भी बन गई, जिसने फर्स्ट डे सबसे ज्यादा 55 करोड़ की कमाई की।

शाहरुख खान के करियर की हाइएस्ट ओपनर :

पठान, न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि शाहरुख खान के करियर की भी हाइएस्ट ओपनर मूवी बन चुकी है। पठान से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि पठान यशराज बैनर की भी तीसरी फिल्म है, जिसने फर्स्ट डे 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले वॉर ने 53.35 करोड़ और ठग्स ऑफ हिंदोस्तां ने 52.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

ये भी देखें : 

Pathaan Records: पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद शाहरुख खान ने मचाया तहलका