- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 दिन से बिस्तर पर पड़ी हैं 71 साल की मशहूर एक्ट्रेस, जानिए अब कैसी है हालत?
10 दिन से बिस्तर पर पड़ी हैं 71 साल की मशहूर एक्ट्रेस, जानिए अब कैसी है हालत?
- FB
- TW
- Linkdin
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे किसी सेट पर मेकअप कराती नजर आ रही हैं। इसी के कैप्शन में उन्होंने अपनी अस्वस्थता के बारे में बताया है।
71 साल की जीनत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं बीते 10 दिन से भयानक फ्लू की वजह से बिस्तर पर पड़ी हूं और मेरे सामने काम भरा सप्ताह है। लेकिन इससे पहले कि मैं इसमें कूदूं, आप यह पर्दे के पीछे जो चल रहा है, उसकी एक झलक देख लीजिए।"
जीनत ने आगे लिखा है, “मेरी ग्लैम टीम मुझे आंटी से अमेज़न बना देती है। मैं अपना होम वर्क करती हूं। मैं अपने पोज रखती हूं। मैं इंस्टाग्राम चेक करती हूं। मैं ढेर सारी कॉफ़ी पीती हूं और जब तक अपने कफ्तान में नहीं आ जाती, तब तक हर मिनट की गिनती करती हूं।”
बकौल जीनत, "दूसरी बात यह है कि इस साल मेरे ज्यादातर डायरेक्टर और DOP महिलाएं रही हैं। मैं अब भी इन अद्भुत महिलाओं द्वारा सुचारू किए जा रहे सेट पर फूली नहीं समा रही हूं। देवियों को प्रणाम। आप मुझे प्राउड फील कराती हैं।"
जीनत अमान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "आपने जिस तरह से लिखा, वह पसंद आया। आंटी से अमेज़न। आपके मेमॉयर का और इंतज़ार नहीं होता।"
एक इंटरनेट यूजर ने जीनत की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप हम सबके लिए प्रेरणा हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेहद गॉर्जियस लग रही हो। अपना ख्याल रखिए।" एक यूजर ने लिखा है, " OMG! माय गॉड बेहद गॉर्जियस।"
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली जीनत अमान 1970 के दशक से भारतीय फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'यादों की बारात', 'डॉन', 'क़ुरबानी', 'लावारिस' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैस फिल्मों में काम किया है।