Border 2 तीन दिन में बनी सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, देखें Top 5 की लिस्ट
'बॉर्डर 2' महज 3 दिन में सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने ना केवल 1997 में आए इसके पहले पार्ट 'बॉर्डर' को पीछे छोड़ा है, बल्कि 'ग़दर' और 'जाट' जैसी फ़िल्में भी इससे बेहद पीछे छूट गई हैं। जानिए 'बॉर्डर 2' का ताजा हाल...

'बॉर्डर 2' ने तीन दिन में कितनी कमाई की?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' ने 3 दिन में भारत में 129.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस वेबसाइट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 40.59 करोड़ और तीसरे दिन 57.20 करोड़ रुपए की कमाई की।
'बॉर्डर 2' ने 'ग़दर' और 'जाट' को पछाड़ा
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' 'ग़दर : एक प्रेम कथा' और 'जाट' को पीछे छोड़ते हुए सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर' ने लाइफटाइम 76.88 करोड़ रुपए और 2025 में आई 'जाट' ने लाइफटाइम 89.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया था।
यह भी पढ़ें : Border 2 Day 4 Collection: सनी देओल की फिल्म के 200 CR पक्के! चौथे दिन की बंपर शुरुआत
'बॉर्डर 2' ने पहले पार्ट के मुकाबले 3 गुना से ज्यादा कमाया
अगर 'बॉर्डर 2' की कमाई की तुलना इसके पहले पार्ट 'बॉर्डर' के लाइफटाइम कलेक्शन से करें तो यह फिल्म उसके मुकाबले तीन दिन में ही 3 गुना से ज्यादा कमाई कर चुकी है। 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता निर्देशित 'बॉर्डर' ने लाइफटाइम 39.46 करोड़ रुपए कमाए थे। 'बॉर्डर 2' के आते ही यह सनी देओल की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट से बाहर हो गई है।
सनी देओल की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में
- ग़दर 2 (2023) : 525.45 करोड़ रुपए
- बॉर्डर 2 (2026) : 129.89 करोड़ रुपए (पहले तीन दिन में)
- जाट (2025) : 89.50 करोड़ रुपए
- ग़दर ; एक प्रेम कथा (2001) : 76.88 करोड़ रुपए
- यमला पगला दीवाना (2011) : 55.28 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Border 2 की सुनामी के बीच सनी देओल फिर ताबड़तोड़ एक्शन को तैयार, किया नई फिल्म का ऐलान
वर्ल्डवाइड भी 'बॉर्डर 2' सनी देओल की नं. 2 फिल्म
'बॉर्डर 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म ने तीन दिन में दुनियाभर में 158.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसने यहां भी 'जाट' और 'ग़दर' को पछाड़ दिया है, जिनका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः 119.24 करोड़ रुपए और 111.73 करोड़ रुपए कमाए थे।
सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म कौन-सी?
सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म 'ग़दर 2' है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 525.45 करोड़ रुपए कमाए थे और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 691.08 करोड़ रुपए रहा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।