- Home
- Entertainment
- Border 2 Day 6 Advance Booking: सनी देओल नाम ही काफी है! एडवांस बुकिंग ने मचाया हाहाकार
Border 2 Day 6 Advance Booking: सनी देओल नाम ही काफी है! एडवांस बुकिंग ने मचाया हाहाकार
सनी देओल की बॉर्डर 2 रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इसका धमाका अभी भी जारी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और छठे दिन का आंकड़ा सामने आया है। मूवी के डायरेक्टर अनुराग सिंह है।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2
सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसकी एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म की रिलीज को 6 दिन हुए हैं और इसके छठे दिन की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी रिवील हो गया है।
फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग
शानदार शुरुआत के बाद बॉर्डर 2 ने वीकेंड में जबरदस्त कमाई की और वीक के बाकी दिनों में भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। छठे दिन की बात करें तो फिल्म के देशभर में 15,350 शो में चल रही है और सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही 2.15 लाख टिकिट बिक चुके हैं।
ये भी पढ़ें... Border 2: 'बॉर्डर 2' ने 4 दिन में ही निकाली बजट की 70% लागत, सुपरहिट टैग पाने अभी कितनी कमाई जरूरी
फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग से कमाई
बॉर्डर 2 ए़डवांस बुकिंग से कलेक्शन की बात करें तो पहले बुधवार को प्री-सेल्स से ही इसने 4.65 करोड़ कमाए, जो इस फिल्म के लिए वाकई बहुत अच्छा साइन है, जिसके बारे में माना जा रहा था कि वो पूरी तरह से स्पॉट बुकिंग पर निर्भर है।
बॉर्डर 2 को उत्तरी राज्यों में नुकसान
उत्तरी राज्यों में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से बॉर्डर 2 को थोड़ा नुकसान हुआ है। छठे दिन भी इसका असर दिखा, जिससे कमाई में थोड़ी गिरावट आई। फिर भी फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15-16 करोड़ की नेट कमाई के साथ अपनी मजबूती दिखाई है।
फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज़ फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले किया है। इसका बजट 275 करोड़ है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 288.95 करोड़ कमा लिए हैं।
बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2
आपको बता दें कि सनी दओल की फिल्म बॉर्डर 2 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। इसके डायरेक्टर जेपी दत्ता थे और ये एक वॉर ड्रामा मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसका बजट 12 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें... Border 2 के बाद जनवरी में आएंगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, किसे देखने की सबसे ज्यादा बेताबी?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।