बॉर्डर 2 की बड़ी सफलता के साथ वरुण धवन को भी तारीफें मिल रहीं हैं। शशांक खैतान और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने ट्रोलर्स  को निशाने पर लेते हुए फिल्म की ब्लॉकबस्टर कामयाबी को सेलिब्रेट किया है।

Shashank Khaitan praised Varun Dhawan: बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन इन दिनों सफलता का जश्न मना रहे हैं। सनी देओल के साथ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसकी रिलीज से पहले वरुण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उन्हें अपने एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिल रही है। फिल्म मेकर शशांक खैतान ने हाल ही में उनपर चुटकी लेते हुए ट्रोलर्स पर तंज कसा है।

बुधवार को वरुण ने शशांक की इंस्टाग्राम स्टोरी को रिशेयर किया, जिसमें उन्होंने वरुण की तारीफ की थी। शशांक ने लिखा, “तुम्हारी मुस्कान भले ही ‘टेढ़ी’ हो… लेकिन तुम्हारा हार्ट एकदम प्योर है और आंखें सच्ची हैं। और ये सब बॉर्डर 2 में साफ दिखाई देता है। बहुत ही शानदार, दमदार और सच्ची परफॉर्मेंस। लव यू, मेरे भाई… इस ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई और आगे भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शुभकामनाएं।”

वरुण और शशांक ने किया कई फिल्मों में साथ काम

शशांक और वरुण ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और उनकी हालिया फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। शशांक की "टेढ़ी मुस्कान लेकिन साफ ​​दिल" वाला कॉमेंट फिल्म के ट्रेलर में वरुण की स्माइल के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आई है।

वरुण धवन हुए ट्रोलिंग का शिकार

'बॉर्डर 2' के गाने 'घर कब आओगे' के रिलीज़ होने के बाद से ही वरुण को उनके अभिनय के लिए ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग उन्हें गाने में 'ओवरएक्टिंग' करने के लिए क्रिटिसाइज कर रहे हैं। इसके अलावा, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से वरुण की मुस्कुराती हुई एक तस्वीर फिर से वायरल हो गई, जिस पर कई यूज़र्स ने उनकी एंगल स्माइल का मज़ाक उड़ाया। हालांकि, वरुण बेफिक्र नज़र आए और उन्होंने अपनी मुस्कान को लेकर बन रहे मीम्स का भी मज़ाक उड़ाया।

 वरुण ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए अपनी कार में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फैंस की भीड़ उनकी गाड़ी के चारों ओर जमा होकर उनका एनकरेज कर रही है। तस्वीर शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, "बॉर्डर 2 🇮🇳। प्यार हमेशा नफरत पर जीत हासिल करेगा। "

बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी रिलीज से पहले वरुण को मिल रही नेगेटिव रिएक्शन पर कहा, “लेकिन अगर आप बुरा-भला कह रहे हैं, तो जब आपको फिल्म पसंद आए, तब भी कहिए, जो कि हो रहा है।” ट्रोलर्स पर तंज कसते हुए फिल्म मेकर ने आगे कहा, “अब माफी की अर्जी जमा कर रहे हैं तो अच्छा ही है। जैसा कि मैंने कहा, अगर आपने आलोचना की है और बेवजह ऐसा किया है, तो जब आपको फिल्म पसंद आए, तब माफी मांगिए और अपनी गलती मानिए।”

बॉर्डर 2 की सफलता के बारे में

सिर्फ पांच दिनों में बॉर्डर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ कमा लिए हैं और दर्शकों भी सिनेमाघरों की तरफ खिचें चले आ रहे हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और निधि दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सनी देओल और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।