- Home
- Entertainment
- Dhurandhar 1980 के दशक में बनती तो कुछ ऐसी होती स्टार कास्ट, चौधरी असलम का लुक सबसे शानदार
Dhurandhar 1980 के दशक में बनती तो कुछ ऐसी होती स्टार कास्ट, चौधरी असलम का लुक सबसे शानदार
डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसकी स्टार कास्ट है। अगर यह फिल्म 1980 के दशक में बनती तो इसकी स्टार कास्ट कैसी होतो? इसकी कुछ AI मेड तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जो आप नीचे देख सकते हैं…

हमजा अली
वायरल तस्वीरों में पाया गया गया कि अगर 1980 के दशक में ‘धुरंधर’ बनती तो अमिताभ बच्चन इसमें हमजा अली का रोल करते, जो ओरिजिनल फिल्म में रणवीर सिंह ने निभाया है।
रहमान डकैत
ओरिजिनल ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की भूमिका अक्षय खन्ना ने की है। लेकिन AI के सजेशन के अनुसार 1980 में यह फिल्म आती तो अक्षय खन्ना के पापा विनोद खन्ना इस रोल में फिट बैठते।
यालिना जमाली
2025 की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं। यालिना जमाली के रोल में वे एकदम फिट बैठी हैं। लेकिन अगर 1980 में यह फिल्म बनाई जाती तो AI के मुताबिक़ श्रीदेवी इस भूमिका में ली जा सकती थीं।
मेजर इकबाल
‘धुरंधर’ (2025) में ISI के आतंकवादी मेजर इकबाल का रोल अर्जुन रामपाल ने बखूबी निभाया। लेकिन AI की मानें तो 1980 के दशक में इस भूमिका में जैकी श्रॉफ खूब जमते।
उजैर बलोच्क और चौधरी असलम
ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ में वैसे तो उजैर बलोच के रोल में दानिश पंडोर और एसपी चौधरी असलम के किरदार में संजय दत्त नज़र आए हैं। लेकिन 1980 के दशक में अगर यह फिल्म बनती तो AI इन दोनों रोल के लिए क्रमशः ऋषि कपूर और अमरीश पुरी का सजेशन देता है।
अजय सान्याल और उल्फत जहां
‘धुरंधर’ में IB के डायरेक्टर अजय सान्याल की भूमिका में आर. माधवन दिखे हैं। लेकिन 1980 के दशक में यह फिल्म आती तो परेश रावल इस रोल में फिट बैठते। इसी तरह ओरिजिनल फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की पत्नी उल्फत जहां के रोल में सौम्या टंडन नज़र आई हैं। लेकिन 1980 में यह फिल्म बनती तो परवीन बाबी यह रोल कर सकती थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।