- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- First Week Collection: पिछले हफ्ते रिलीज हुईं ये 6 फ़िल्में, जानिए 7 दिन में किसने कितनी कमाई की?
First Week Collection: पिछले हफ्ते रिलीज हुईं ये 6 फ़िल्में, जानिए 7 दिन में किसने कितनी कमाई की?
दिसंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में 11 से लेकर 13 तारीख के बीच बॉलीवुड और साउथ को मिलाकर 6 मूवी 'द डेविल', 'अखंडा 2', 'शोले : द फाइनल कट', 'किस किस को प्यार करूं 2', 'महास्नेहा' और 'मोगली' रिलीज हुई थीं। जानिए पहले हफ्ते के कलेक्शन में कौन कहां खड़ी है…

अखंडा 2 : तांडवम (तेलुगु)
स्टार कास्ट : नंदमुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन, आदि पिनीसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, वीजी चंद्रशेखर, जगपति बाबू , सास्वत चटर्जी, कबीर दुहान सिंह
डायरेक्टर : बोयापति श्रीनू
जॉनर : फंतासी एक्शन थ्रिलर
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : 76.64 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 102 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Dhurandhar सनी देओल की 'ग़दर 2' को भी खा गई, 14 दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने की इतनी कमाई
द डेविल (कन्नड़)
रिलीज डेट : 11 दिसंबर 2025
स्टार कास्ट : दर्शन थूगुदीप, रचना राय, महेश मांजरेकर, शोभराज, तुलसी
डायरेक्टर : प्रकाश वीर
जॉनर : पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : लगभग 25.11 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 29 करोड़ रुपए
किस किसको प्यार करूं 2 (हिंदी)
रिलीज डेट : 12 दिसंबर 2025
स्टार कास्ट : कपिल शर्मा, मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, सुशांत सिंह, विपिन शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, स्मिता जयकर, गोवर्धन असरानी,
डायरेक्टर : अनुकल्प गोस्वामी
जॉनर : रोमांटिक-कॉमेडी
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : लगभग 10.85 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 13.65 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : 2025 की वो 8 फ़िल्में, जिनकी कमाई 100-200 करोड़ पार, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप
महास्नेह (तमिल)
रिलीज डेट : 12 दिसंबर 2025
स्टार कास्ट : वेमल, श्रष्टि डांगे, योगी बाबू, जॉन विजय, महिमा गुप्ता
डायरेक्टर : दिनेश कलईसेल्वन
जॉनर : माइथोलॉजिकल एडवेंचर थ्रिलर
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : 1.26 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 1.44 करोड़ रुपए
मोगली (तेलुगु)
रिलीज डेट : 13 दिसंबर 2025
स्टार कास्ट : रोशन कनकला, साक्षी म्हादोलकर, बंदी सरोज कुमार, हर्षा चेमुदु
डायरेक्टर : संदीप राज
जॉनर : एक्शन एडवेंचर रोमांटिक ड्रामा
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : 2.45 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 2.85 करोड़ रुपए
शोले : द फाइनल कट (हिंदी- री-रिलीज)
री-रिलीज डेट : 12 दिसंबर 2025
स्टार कास्ट : धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन
डायरेक्टर : रमेश सिप्पी
जॉनर : एक्शन थ्रिलर
भारत में पहले हफ्ते की कमाई : 1.98 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 2.3 करोड़ रुपए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।