सार
ED raid: कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट्स में अवैध तरीके से टिकटों की बिक्री कर करोड़ों रुपये की हेरफेर के आरोप में ईडी ने आधा दर्जन के आसपास जगहों पर रेड किया है। ईडी ने देश के पांच राज्यों के प्रमुख शहरों में रेड किया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। ईडी की यह कार्रवाई कई राज्यों में अवैध तरीके से टिकटों की ब्लैक मार्केंटिंग को लेकर एफआईआर के बाद हुई है।
किन शहरों में हुई कार्रवाई?
ईडी ने अवैध टिकटों की बिक्री से हुई मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बैंगलोर में की गई है। दोसांझ का कंसर्ट टूर, दिल्ली-एनसीआर में 26 अक्टूबर को शुरू हुआ। जबकि कोल्डप्ले का टूर अगले साल जनवरी 18 व 19 को शेड्यूल्ड है। यह कंसर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। दरअसल, ईडी ने हजारों-लाखों फेक टिकट को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से बांटे जाने का दावा किया। सूत्रों के अनुसार, टिकट की हाई डिमांड ने ब्लैक मार्केट को बढ़ावा दिया। इस मामले में दर्जनों एफआईआर दर्ज किए गए।
ईडी ने 25 अक्टूबर को लांच किया था जांच
ईडी ने 25 अक्टूबर को जांच शुरू की थी। यह जांच मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत किया गया। ईडी ने देश के 5 राज्यों के 13 लोकेशन्स की जांच की है। इसमें दर्जनों मोबाइल फोन, लैपटॉप्स, सिमकार्ड आदि का इस्तेमाल किया गया।
बुक माई शो ने की शिकायत
ईडी ने बुक माई शो द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। बुक माई शो ने आरोप लगाया गया था कि कई लोग नकली टिकट बेच रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय अब इस घोटाले में शामिल फाइनेंशियल नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि बड़ा नेटवर्क इस पूरे हेराफेरी में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें:
सलमान खान के भाई ने ऐश्वर्या राय का खोला था राज, आरोप लगाते हुए कही थी यह बात