सार
Javed Akhtar के पिता और शायर जान निसार अख्तर (Jaan Nisar Akhtar) के बारे में यूजर ने आपत्तिजनक कॉमेन्ट किया है। इस शख्स ने उन्हें देश का गद्दार बताया है। वहीं इस पर फरहान अख्तर के पिता ने बचाव करते हुए, ट्रोलर को सही से इतिहास पढ़ने की सलाह दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) अपने पिता जां निसार अख्तर को गद्दार बताए जाने के बाद भड़क गए हैं । एक यूजर ने लिखा-"आपके पिता ने केवल मुसलमानों के लिए एकदेश बनाने के लिए पाकिस्तान बनाने में पूरी ताकत झोंक दी थी, फिर वो पाकिस्तना नहीं गए, बल्कि हिंदुस्तान में ही अपने करियर को आगे बढ़ाया । आपके पिता एक गद्दार थे, जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांटने के लिए जी तोड़ कोशिशें की हैं।
जावेद अख्तर के पिता जां निसार अख्तर को बताया गद्दार
जावेद अख्तर ने एक्स (ट्विटर ) पर लिखा, "मैं एक प्राउड इंडियन हूं और अपनी आखिरी सांस तक ऐसा ही रहूंगा, लेकिन मेरे और जो बिडेन के बीच एक कॉमन फेक्ट है। हम दोनों के पास यूएसए का नेक्सट प्रेसीडेंट बनने की बराबर संभावनाएं हैं । इससे पहले एक ट्रोलर्स ने जावेद अख्तर के सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "आपके पिता ने केवल मुसलमानों के लिए एक राष्ट्र बनाने के लिए पाकिस्तान बनाने के लिए पूरा ज़ोर लगाया था। फिर progressive writer की आड़ में उन्होंने भारत में रहना चुना था । आप एक गद्दार के बेटे हैं। जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांट दिया, अब आप कुछ भी कहें लेकिन यह सच है।
जावेद अख्तर ने दिया ट्रोलर को जवाब-
जावेद अख्तर ने बताई अपनी विरासत
यूजर्स के कॉमेन्ट का खंडन करते हुए, जावेद अख्तर ने अपनी फैमिली के डेडीकेशन और विरासत की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि उनके पिता और उनके पिता देश के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल थे । जावेद अख्तर ने अपने जवाब में लिखा, "यह तय करना मुश्किल है कि आप पूरी तरह से अज्ञानी हैं या पूरी तरह से बेवकूफ हैं । मेरी फैमिली 1857 से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहा है, काला पानी तक की सजा झेली है। शायद तब आपके बाप दादा अंग्रेज़ सरकार के जूते चाट रहे थे।"
ये भी पढ़ें -
MS Dhoni के Birthday पर Salman Khan का स्वैग, इधर साक्षी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद