- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- CELEBS PHOTOS: कैमरे के सामने पहले मलाइका अरोड़ा ने एडजस्ट की पैंट फिर मारे जमकर पोज
CELEBS PHOTOS: कैमरे के सामने पहले मलाइका अरोड़ा ने एडजस्ट की पैंट फिर मारे जमकर पोज
- FB
- TW
- Linkdin
मलाइका अरोड़ा योगा क्लास के बाहर नजर आईं। गाड़ी से उतरते ही पहले उन्होंने अपना पैंट एडजस्ट किया और फिर जमकर पोज दिए।
योगा क्लास के बाहर मलाइका अरोड़ा ब्लैक कैप और योगा वियर में नजर आईं। बिना मेकअप भी वे खूबसूरत दिख रही थीं।
सलमान खान 58 साल के हो गए हैं। सलमान ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ पोज दिए और फोटोग्राफर्स को हैलो कहा।
तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर बिना मेकअप नजर आईं। उन्होंने मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
अमीषा पटेल ऑल इन ब्लैक में एयरपोर्ट पर नजर आईं। गॉगल लगाए अमीषा ने मुस्कराते हुए कैमरामैन्स को पोज दिए।
करन सिंह ग्रोवर ब्लैक टी-शर्ट और गॉगल लगाए बेहद हैंडसम नजर आए। बता दें कि वे फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं।
श्रुति हासन एयरपोर्ट पर नजर आईं। बता दें कि श्रुति की फिल्म सलार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है।
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ऑफ शोल्डर टॉप और ऑरेंज स्कर्ट में नजर आईं। खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
ये भी पढ़ें...
प्रभास-SRK-रणबीर कपूर नहीं तो कौन, जिसके पास है 2000 Cr बजट की फिल्में
कौन सी है 2023 की सबसे महाडिजास्टर फिल्म, जिसने कमाए सिर्फ 1 लाख
100 Cr का विला, लग्जरी फॉर्महाउस-याट, सलमान खान की 8 Expensive Things