सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही आलिया ने उन्हें और उनके बच्चों को नवाज पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। वहीं, आज यानी सोमवार को बच्चों की कस्टडी को लेकर सुनवाई होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई हाई कोर्ट में सोमवार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई होगी। यह सुनावाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और शर्मिला देशमुख की बेंच द्वारा की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 30 मार्च को हुई सुनवााई में कोर्ट में कहा था कि दोनों के बच्चों के फ्यूचर को देखते हुए केस की सुनवाई एक बंद कमरे में की जाएगी। आपको बता दें कि कुछ घंटों बाद फैसला हो जाएगा कि बच्चें नवाज के पास रहेंगे या फिर आलिया के। बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था- हम बच्चों के लिए चिंतित है और उनकी खातिर यह सुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहते है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नवाज के साथ उनकी एक्स पत्नी और दोनों बच्चों को को मौजूद रहने को कहा है।

अपने बच्चों को कस्टडी चाहती है आलिया

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नवाज की एक्स वाइफ आलिया का कहना है कि वो हर कीमत पर अपने बच्चों की कस्टडी चाहती हैं। दूसरी तरफ नवाज के वकील का कहना है कि उन्होंने आलिया को सेटलमेंट करने के एक लेटर भी भेजा था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब ही नहीं आया। बता दें कि सेटलमेंट लेटर भेजने के बाद भी मामला सुलझ ही नहीं पाया। खबरों की मानें तो नवाज ने कहा था कि अगर उन्हें बच्चों से मिलने दिया जाए तो वह आलिया के खिलाफ जो बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दायर किया है उसे वापस ले लेंगे। इस पर आलिया के वकील ने जवाब दिया था कि नवाज अपने बच्चों से मिलना ही नहीं चाहते है, उन्हें किसी ने नहीं रोका है।

जानें कैसे शुरू हुआ था नवाज-आलिया के बीच विवाद

रिपोर्ट्स की मानें तो नवाज और आलिया के बीच झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ था, जब आलिया ने अपनी सास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। आलिया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि नवाज की फैमिली उनका शोषण कर रही है और प्रॉपर्टी से भी बेदखल कर रही है। आलिया ने तो यह तक कहा था कि तलाक के बाद दोनों के बीच रिश्ता रहा और बच्चों का जन्म भी तलाक के बाद ही हुआ, लेकिन नवाज ने कभी इस रिश्ते को सम्मान नहीं दिया। इतना ही नहीं आलिया ने तो नवाज के खिलाफ रेप केस भी दर्ज किया था। बता दें कि नवाज ने कुछ दिन पहले ही अपने भाई शमास सिद्दीकी और आलिया पर 100 करोड़ का मानहानि का केस फाइल किया था। नवाज ने आरोप लगाया था कि दोनों मिलकर उनकी इमेज खराब कर रहे है। इस पर शमास ने जवाब देते हुए पोस्ट शेयर की थी कि वह इस तरह के केस से डरने वाले नहीं है।

आलिया के लगाए आरोपों का ऐसे दिया था नवाज ने जबाव

आपको बता दें कि आलिया द्वारा लगाए आरोपों का नवाज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था कि उनकी चुप्पी को गलत तरीके से लिया जा रहा है। उन्होंने लिखा था- मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि इसका असर मेरे बच्चों पर पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चों को कोई कैसे घर से निकाल सकता है। उन्होंने आलिया पर आरोप लगाया था कि वह अपने नाटक में बच्चों को भी शामनिल कर रही है। मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और 45 दिनों से वह स्कूल नहीं गए है क्योंकि वे इंडिया में है। यह सारा नाटर आलिया का है। ये सब वह सिर्फ मुझे ब्लैकमेल करने के लिए कर रही है। वो मेरा करियर खराब करना चाहती है।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ दांव पर लगाकर इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था इतना बड़ा रिस्क, फिर भी अधूरी रही 1 ख्वाहिश

7 साल से अपनी बेटी को दुनिया की नजरों की इसलिए छुपाकर रखा रानी मुखर्जी ने, खोले पर्सनल राज भी

रोज शराब-सिगरेट पीने के बाद भी कैसे फिट रहते हैं अजय देवगन, जानें उनकी फिटनेस के 8 धांसू फंडे

PHOTOS: बोल्ड-SEXY लुक से छा गई प्रियंका चोपड़ा, रश्मिका मंदाना ने ऐसे जीता दिल, इनका भी रहा जलवा