सार
Oscar 2025 : ऑस्कर 2025 का आगाज हो चुका है। दुनियाभर की निगाहें इस सेरेमनी पर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी की असली कीमत क्या है? यह किस चीज से बनी होती है?
Oscar 2025 : दुनिया के सबसे एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स ऑस्कर 2025 का आगाज हो गया है। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार सुबह 5.30 बजे से 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। लॉस एंजिल्स में चल रहे ऑस्कर सेरेमनी पर दुनियाभर की निगाहें हैं। अब तक कई सितारों ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस ऑस्कर अवॉर्ड को पाने की चाहत हर सेलिब्रिटी की होती है, उसकी असली कीमत कितनी होती है? आइए जानते हैं...
ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी किसने बनाई है
अमेरिकी MGM स्टूडियो के आर्ट डायरेक्टर रह चुके केड्रिक गिबन्स ने ऑस्कर ट्रॉफी का स्केच बनाया था। उनकी इस डिजाइन को गढ़ने का काम अमेरिकी मूर्तिकार जॉर्ज मैटलैंड स्टेनली ने किया था। स्टेनली ने एक-दो नहीं कई मॉडल्स बनाए, उनमें से सिर्फ एक को ही केड्रिक ने चुना और यही डिजाइन आज भी चल रहा है।
ऑस्कर अवॉर्ड ट्रॉफी की डिजाइन कैसी है
इस अवॉर्ड की डिजाइन में एक योद्धा को तलवार पकड़े हुए दिखाया गया है, जो फिल्म की रील पर खड़ा है। इस रील पर 5 तिल्लियां हैं, जो एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट एंड साइंस’ (AMPAS) यानी एकेडमी के पांच ब्रांच एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेक्नीशियंस और राइटर को दिखाती है।
ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी का वजन कितना है
ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली एकेडमी में करीब 10,000 मेंबर्स हैं। ये सभी किसी न किसी तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। जो ऑस्कर अवॉर्ड दुनियाभर की फिल्मी हस्तियों को दिया जाता है, वह 13.5 इंच लंबी है। इसका वजन 8.5 पाउंड यानी करीब 4 किलो है।
ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी की कीमत कितनी है
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता को जो ट्रॉफी (Oscar Award Trophy) मिलती है, वह ब्रॉन्ज यानी कांस्य की बनी रहती है। इस पर 24 कैरेट सोने (Gold) की परत चढ़ी होती है। इस एक ट्रॉफी को बनाने में करीब 400 डॉलर यानी 35,000 रुपए का खर्च आता है।
इसे भी पढ़ें
Oscar Facts: क्या हुआ था 96 साल पहले, क्यों कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर!