सार
इटली की एक एक्ट्रेस की मौत की कहानी खौफनाक है. पॉर्न फिल्मों से कमाई करने वाली एक्ट्रेस की जान उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चली गई. हत्या करने वाले ने एक्ट्रेस के नाम पर ही कमाई की.
पोर्न फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस की मौत की कहानी हैरान करने वाली है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी. लेकिन पैसे के लिए एक्ट्रेस को जिंदा बताया जाता रहा. दो महीने तक ये खेल चलता रहा. इसके बाद एक्ट्रेस की हत्या का खौफनाक सच सामने आया. पॉर्न फिल्म की शूटिंग के दौरान जान गंवाने वाली एक्ट्रेस का नाम कैरोल माल्टीज था. वह इटली की रहने वाली थी.
कैरोल माल्टीज इटली की एक जानी-मानी पॉर्न स्टार थीं. लोग उन्हें चार्लोट एंजी के नाम से भी जानते थे. 26 साल की कैरोल माल्टीज बेहद मशहूर एक्ट्रेस थीं. करोड़ों की कमाई करने वाली कैरोल के वीडियो बेहद अश्लील होते थे. सोशल मीडिया पर भी मशहूर कैरोल के लाखों फॉलोअर्स थे. पिछले साल एक सेलिब्रिटी कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था. लेकिन कैरोल माल्टीज कार्यक्रम में नहीं आईं. इसके लिए उन्हें फोन करके पूछताछ की कोशिश की गई. कैरोल माल्टीज किसी को फोन नहीं कर रहीं थीं, ना ही किसी का फोन रिसीव कर रहीं थीं. लोग सिर्फ व्हाट्सएप चैट के जरिए ही उनके संपर्क में थे. कैरोल माल्टीज के फोन रिसीव ना करने की वजह से लोगों को उन पर शक होने लगा था. इस बारे में परिवार वालों से पूछताछ की गई. कैरोल माल्टीज हर महीने घर का किराया और बाकी बिल भरती थीं, लेकिन परिवार वालों से बात किए दो महीने हो गए थे. परिवार वालों ने कहा कि हमने सोचा था कि वह शूटिंग में व्यस्त होंगी. लोगों के सवालों के बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
इस बीच पहाड़ी पर 15 पॉलिथीन बैग मिले, जिनमें शव के टुकड़े थे. पुलिस ने अज्ञात शव की तलाश शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे एक रिपोर्टर ने बताया कि ये कैरोल माल्टीज का शव है. कैरोल माल्टीज के टैटू के आधार पर उनके शव की पहचान की गई. शक दूर करने के लिए रिपोर्टर ने कैरोल माल्टीज को मैसेज किया. उनसे हालचाल पूछा. दूसरी तरफ से ठीक होने का जवाब आते ही सब हैरान रह गए. मैसेज का पता लगाने पर 43 साल के एक शख्स के पास कैरोल माल्टीज का मोबाइल मिल.
उसके घर पर छापा मारने पर कैरोल माल्टीज से जुड़ी कुछ चीजें मिलीं. बैंकर उस शख्स ने कैरोल माल्टीज के साथ दो अश्लील फिल्मों की शूटिंग की थी. वे बेहद खौफनाक थीं. इस दौरान आरोपी ने कैरोल माल्टीज के सिर पर प्लास्टिक रखकर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया. उसकी मार से कैरोल माल्टीज का सिर फट गया. इसके बाद उसने कैरोल माल्टीज के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया. आखिर में उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया. कैरोल माल्टीज के मोबाइल से कमाई शुरू कर दी. उसकी मौत के दो महीने बाद भी उसके मोबाइल से वीडियो पोस्ट होते रहे.