सार
RIP Pankaj Udhas : 26 फरवरी, 2024 को ग्रेट सिंगर पंकज उधास का 72 वर्ष की आयु में एक बीमारी से निधन हो गया। उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर ये इंफर्मेशन शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, RIP Pankaj Udhas । पंकज उधास एक फेमस ग़ज़ल गायक थे, जो अपनी मेलोडियस आवाज़ के लिए जाने जाते थे। 26 फरवरी, 2024 को, इस ग्रेट सिंगर गायक का 72 वर्ष की आयु में बीमारी से निधन हो गया। उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर ये इंफर्मेशन शेयर की है। यहां उनके दस बेस्ट ग़ज़ल हैं जिन्होंने वर्षों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।-
1.
Song: CHITTHI AAYI HAI ( चिठ्ठी आई है )
Singer: PANKAJ UDHAS ( पंकज उधास )
Music Director: LAXMIKANT-PYARELAL ( लक्ष्मीकांत प्यारेलाल )
Lyricist: ANAND BAKSHI ( आनंद बख्शी )
2.
Chandi Jaisa Rang Hai Tera ( चांदी जैसी रंग है तेरा )
पंकज उधास के लाइव कंसर्ट में "चांदी जैसा रंग है तेरा.. बेहद पसंदीदा है। कतील शिफाई ने इसे लिखा है। कुछ शेर मुमताज रशीद ने भी लिखे थे। इसे सबसे पहले 1984 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में पेश किया गया था।
3.
Aur Aahista Kijiye Baatein ( और आहिस्ता कीजिए बातें..)
Album : Stolen Moments (1998)
Song : Aur Ahista ( और आहिस्ता )
Singer : Pankaj Udhas ( पंकज उधास )
Music : Pankaj Udhas ( पंकज उधास )
4.
Ek Taraf Uska Ghar · Pankaj Udhas ( एक तरफ उसका घर )
ALBUM ( Na-Yaab )
कंपनी- 1985 Universal Music India Pvt. Ltd.
5.
Album : Mukarar
Singer : Pankaj Udhas ( पंकज उधास )
6.
Song : Jeeye To Jeeye Kaise ( जिएं तो जिएं कैसे )
Singer : Pankaj Udhas ( पंकज उधास )
Music : Nadeem- Shravan ( नदीम श्रवण )
Lyrics ( गीतकार ) : Sameer ( समीर )
Movie : Saajan ( साजन )
7.
Song : Na Kajre Ki Dhaar ( ना कज़रे की धार )
Singers : Pankaj Udhas & Sadhana Sargam ( पंकज उधास, साधना सरगम )
Music : Viju Shah ( वीजू शाह)
Lyrics( गीतकार ) : Anand Bakshi ( आनंद बख्शी )
8.
Song: Zindagi Jab Bhi ( जि़दगी जब भी )
Singer: ALKA YAGNIK, PANKAJ UDHAS ( अलका याग्निक, पंकज उधास )
Music Director: NADEEM-SHRAVAN ( नदीम- श्रवण )
Lyricist ( गीतकार ): SAMEER ( समीर )
9.
Maikhane Se Sharab Se ( मयखाने से शराब से )
Album: Mahek ( महक )
Singer: Pankaj Udhas ( पंकज उधास )
Music Director: Ali-Ghani
Lyricist : Nafies Alam
Music Label : T-Series
10..
घुंघरू टूट गए ( ghungharoo toot gae)
सिंगर - पंकज उधास
ये भी पढ़ें -
नेशनल अवार्ड विनर, दिग्गज फिल्म मेकर का निधन, इस वजह से हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम