- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Chahal के लिए ये क्या कह गईं Mahvash, जानिए क्या चुराना चाहती हैं
Chahal के लिए ये क्या कह गईं Mahvash, जानिए क्या चुराना चाहती हैं
आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को 'great और most caring person' बताया और कहा कि वह उनका नेचर चुराना चाहती हैं। डेटिंग की अफवाहों के बीच दोनों के रिश्ते पर चर्चा जारी है। Mahvash ने अब

आरजे महवश ने डेटिंग की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल की तारीफ की और बताया कि वह उनसे क्या चुराना चाहती हैं।
आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रोमांस की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही हैं।
महवश और चहल दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफीशियल नहीं किया है। वे हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं।
हालांकि महवश ने हाल ही में बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में चहल के व्यक्तित्व के बारे में खुलकर बात की और अपने करीबी रिश्ते के बारे में बताया।
आरजे महवश जब पूछा गया कि वह चहल से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगी, तो महवश ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है।
महवश ने आगे कहा- "उनका अच्छा Behaviour और उनका polite nature।" उन्होंने आगे कहा, "वह ‘great और most caring person' है। वह अपने लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, इसलिए मैं उनका नेचर चुराना चाहूंगी।
महवश ने हाल ही में दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग उपन्यास नाउ दैट यू आर रिच… लेट्स फॉल इन लव पर बेस्ड वेब सीरीज़ प्यार पैसा प्रॉफ़िट से एक्टिंग में डेब्यू किया है। इसमें प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

