सार

सैफ अली खान के बच्चों का राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर से खून का रिश्ता होने का एक दिलचस्प तथ्य सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी कहानी...
 

 सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे सफल जोड़ियों में से एक है। जैसा कि सभी जानते हैं, यह सैफ अली की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हुई थी। अपनी पहली शादी में आए करीना कपूर को बेटी कहकर संबोधित करने वाले सैफ अली ने बाद में उनसे ही शादी कर ली, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। फिलहाल इस जोड़ी के दो बेटे हैं। कई प्रसिद्ध अभिनेताओं की तरह, सैफ अली ने भी दो हिंदू युवतियों से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरीं। सैफ अली खान करीना से 10 साल बड़े हैं। 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद इस जोड़ी ने शादी कर ली। उस समय लव जिहाद को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। 

अब इस हिंदू-मुस्लिम विवाह के बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है। वह यह कि सैफ अली खान के बच्चे इब्राहिम, तैमूर, जेह और सारा अली खान, ये चारों राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर के परपोते-परपोतियां हैं! जी हां, जन गण मन लिखने वाले और नोबेल पुरस्कार विजेता राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर के परपोते-परपोतियां ही सैफ अली के बच्चे हैं! यह रिश्ता कैसे? यह जानने के लिए हमें सैफ के पिता के समय में जाना होगा, जब उन्होंने एक हिंदू युवती से शादी की थी। बॉलीवुड पर कई दशकों तक राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सैफ अली की मां हैं, यह तो सभी जानते हैं। क्रिकेट के दिग्गज और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान से शादी करने से पहले, शर्मिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया और आयशा सुल्ताना खान बन गईं। 

शर्मिला टैगोर, ब्रिटिश इंडिया कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर रहे गितींद्रनाथ टैगोर और इरा की बेटी हैं। ये दोनों रवींद्रनाथ टैगोर के रिश्तेदार थे। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, शर्मिला टैगोर के पिता गितींद्रनाथ, प्रसिद्ध बंगाली चित्रकार गगनेन्द्रनाथ टैगोर के पोते थे। गगनेन्द्रनाथ के पिता रवींद्रनाथ टैगोर के चचेरे भाई थे। शर्मिला के दादा रवींद्रनाथ के चचेरे भाई थे। मां की तरफ से देखें तो, शर्मिला की मां इरा, रवींद्रनाथ टैगोर के भाई द्विजेंद्रनाथ की पोती थीं। 

इस पृष्ठभूमि में, इस जटिल पारिवारिक संबंधों से पता चलता है कि सैफ अली खान के बच्चे रवींद्रनाथ टैगोर के भाई द्विजेंद्रनाथ के परपोते-परपोतियां हैं। एक पुराने साक्षात्कार में शर्मिला ने बताया था कि उनका जन्म रवींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु के तीन साल बाद हुआ था। 

View post on Instagram