सार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाने के बाद भी चिंता कम नहीं हो रही है. इसके बाद 5 करोड़ का भुगतान करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ दुश्मनी खत्म करने का धमकी भरा संदेश आया है.

मुंबई.  लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस समय मुंबई, कनाडा समेत कई जगहों पर खलबली मचा रहा है. पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसके बाद अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजा था. अब सलमान खान को एक और संदेश आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भेजे गए इस संदेश में बिश्नोई गैंग के साथ दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई है. मामला दर्ज करने वाली मुंबई पुलिस संदेश की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है.

सलमान खान के व्हाट्सएप पर यह संदेश आया है. इसमें लिखा है, ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान बचानी है तो 5 करोड़ रुपये दो. इस संदेश को हल्के में मत लो. धमकी भरे संदेश की गंभीरता को समझो. अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ दुश्मनी खत्म करने में नाकाम रहे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.’

सलमान खान को आए व्हाट्सएप मैसेज की मुंबई पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही भेजा है. क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई लोगों से जबरन वसूली की है. लेकिन सलमान खान के खिलाफ दुश्मनी की मुख्य वजह काले हिरण शिकार का मामला है. बिश्नोई समुदाय के लिए भगवान समान काले हिरण के शिकार का बदला लेने के लिए सलमान खान के घर पर पहले भी गोलीबारी की जा चुकी है. पूर्व मंत्री, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में यह संदेश दिया था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह संदेश दिया गया था. बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई गई थीं. उनके बेटे के बांद्रा स्थित विधायक कार्यालय में बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई गई थीं. 3 गोलियां सिद्दीकी के शरीर में लगी थीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाबा सिद्दीकी बच नहीं पाए.