सार

सोमी अली, सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सोशल मीडिया पर मदद मांग रही हैं. माफी न मांगने पर सलमान की हत्या की खबरों के बीच, सोमी ने लॉरेंस से बात करने की इच्छा जताई है. कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं.

1990 के दशक में बुलंद, यार गद्दार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सोमी अली, सलमान खान की पूर्व प्रेमिका हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. आठ साल से ज्यादा समय तक डेटिंग करने के बाद सलमान ने सोमी को छोड़ दिया था. बॉलीवुड में सोमी और सलमान की खबरें गरमाईं हैं. सोमी ने सलमान खान पर प्रताड़ित करके जीवन नर्क बनाने का आरोप लगाया था. सोमी ने कहा था कि वह महिलाओं का मनमाना इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर लाइव आकर सोमी कई बार कह चुकी हैं कि सलमान को उनसे माफी मांगनी चाहिए.

अब वही सोमी अली, सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगा रही हैं. काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान द्वारा माफी न मांगने के कारण लॉरेंस उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. सलमान खान का करीबी होने के कारण महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई है. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई को सोमी अली द्वारा इंस्टाग्राम पर पत्र लिखने का मामला सामने आया है.

लॉरेंस बिश्नोई को भैया कहकर संबोधित करते हुए सोमी अली ने उनसे बात करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ज़ूम कॉल पर उनसे बात करनी है और उनका फोन नंबर भी मांगा है. उन्होंने लिखा, "नमस्ते लॉरेंस भाई. मैंने सुना और देखा है कि आप जेल से कुछ लोगों के साथ ज़ूम कॉल पर बात करते हैं. मुझे भी आपसे बात करनी है. कृपया बताएं कि यह कैसे संभव है." साथ ही, उन्होंने लिखा, "दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा जगह राजस्थान है. मुझे आपके मंदिर में आकर प्रार्थना करनी है!" यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि सलमान को खत्म करने के लिए सोमी भी हाथ मिला रही हैं. कुछ का कहना है कि शायद सोमी, सलमान की तरफ से माफी मांगकर इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. कुल मिलाकर यह मामला काफी चर्चा में है.

बता दें कि मूल रूप से पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली का जन्म कराची में हुआ था. सोमी 16 साल की उम्र में ही सलमान खान की फैन हो गई थीं. सलमान खान से बेइंतहा प्यार करने वाली सोमी ने कहा था कि वह उनसे शादी करने के लिए ही अमेरिका से आई थीं. आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हुई और उन्होंने सलमान के साथ फिल्मों में काम किया. 1993 में कृष्ण अवतार फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोमी ने इसके बाद अंत, यार गद्दार, तीसरा कौन, आओ प्यार करें, आंदोलन समेत कई फिल्मों में काम किया. 1993 से 1999 तक दोनों रिलेशनशिप में रहे. सोमी ने आरोप लगाया था कि 'सलमान खान ने उनका मनमाना इस्तेमाल किया, बलात्कार किया, सिगरेट से जलाया, उन पर शराब डाली और मारपीट की. उनके मारपीट से चोटें आईं थीं.' उन्होंने कहा था, ‘उनके कई अफेयर थे, फिर भी उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया.’

View post on Instagram