सार
गूगल पर जैसे ही सना खान सर्च करते हैं, उनकी बिकिनी फोटो की बाढ़ सी आ जाती है। क्योंकि इस तरह के कपड़े पहनकर सना खान ने कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब उनका गेटअप पूरी तरह से बदल गया है। मुस्लिम परंपरा को दिल से अपनाने वाली एक्ट्रेस उसी के ड्रेसकोड को फॉलो कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में अपने फिल्मी सफर और आज के दिनों के बारे में बात की। उसमें उन्होंने कहा, 'फिल्में छोड़ने का फैसला निश्चित रूप से मेरा अपना था। इसका मेरे धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो हैरान रह जाती हूं। क्योंकि मैं शुरू से ही घरेलू लड़की थी। सलवार-कमीज पहनकर अपने बालों में तेल लगाती थी, ऐसे ही कॉलेज जाती थी। लेकिन पता ही नहीं चला कब मैं इस शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस, बिकिनी स्टेज पर पहुंच गई। अब जब मैं इसे याद करती हूं तो बहुत दुख होता है' और वो रो पड़ीं।
बता दें कि सना ने 20 नवंबर, 2020 को मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में मक्का में हुई थी। पिछले जून में वह एक बच्चे की मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बच्चे की एक झलक दिखाई थी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वैसे, अनस सैयद कॉस्मेटिक, पर्सनल केयर लाइन के फाउंडर हैं। फिल्मों को अलविदा कहने के बारे में उन्होंने पहले कहा था, 'एक किताब में एक मैसेज था... you don’t want your last day to be your first day of wearing hijab। ये पंक्तियां मेरे दिल को छू गईं। अगले दिन मैं उठी और अपना जन्मदिन मनाया। मेरे पास घर पर बहुत सारे स्कार्फ थे। पहले से लाकर रखे थे। मैंने कैप के अंदर पहना और स्कार्फ पहना और फैसला किया कि अब मैं इसे नहीं उतारूंगी।'
सना के फिल्मी सफर की बात करें तो बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ सना खान ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। खास बात यह है कि उन्होंने कन्नड़ में भी काम किया है। गोल्डन स्टार गणेश अभिनीत फिल्म 'कूल' में सना ने अभिनय किया था। इतनी ऊंचाई पर रहते हुए फिल्मों को अलविदा कहने का फैसला उनके फैंस के लिए सदमे जैसा था। लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ एक्ट्रेस ने रंगीन दुनिया को अलविदा कह दिया था। उस वक्त उन्होंने अपने एक्टिंग छोड़ने के बारे में बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मुझे याद है 2019 के रमजान में मैं अपने सपने में कब्र देख रही थी। मैं एक जलती हुई, धधकती हुई कब्र देख रही थी, मैं कब्र में खुद को देख रही थी। मैंने एक खाली कब्र देखी, मैंने वहां खुद को देखा। मुझे लगा कि यह अल्लाह की तरफ से मुझे एक इशारा है कि अगर मैं नहीं बदली तो मेरा अंत ऐसा ही होगा। इसने मुझे थोड़ा डरा दिया।’