- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Shah Rukh Khan को किसी ने कहा गद्दार, कोई बोला- बर्दाश्त नहीं करेंगे, जानिए अब क्या कर बैठे?
Shah Rukh Khan को किसी ने कहा गद्दार, कोई बोला- बर्दाश्त नहीं करेंगे, जानिए अब क्या कर बैठे?
शाहरुख़ खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिज़र रहमान की एंट्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी ने भी SRK को चेतावनी दी है। पढ़ें पूरा मामला...

शाहरुख़ खान की टीम ने खरीदा बांग्लादेशी गेंदबाज
हाल ही हुई IPL की नीलामी के दौरान शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़र रहमान को खरीदा है। लेकिन राजनीतिक गलियों में यह विवाद का विषय बन गया है। पहले भारतीय जानता पार्टी के नेता संगीत सोम और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस मुद्दे को उठाया, अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सुपरस्टार को चेतावनी दी है।
शिवसेना (UBT) ने शाहरुख़ खान को दी चेतवानी
आनंद दुबे ने एक हालिया बातचीत में शाहरुख़ खान की टीम KKR में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिज़र रहमान की एंट्री पर सवाल उठाते हुए कहा, "एक हिंदू होने के नाते, एक सनातनी होने के नाते, एक शिवसैनिक होने के नाते हम सब निषेध करेंगे। हां अगर शाहरुख़ खान ने उसको अपनी टीम से हटाया तो हम सब उसका सम्मान भी करेंगे। हम सब उसको गौरव भी देंगे। हम सब उसको मान भी करेंगे। लेकिन अगर वह उसको खिलाएगा, पैसे कमाएगा और उस पैसे से आतंकवादी वहां पलेंगे, पोसेंगे, वहां हमारे देश के खिलाफ षड़यंत्र करेंगे, ये हम होने नहीं देंगे। कई नहीं होने देंगे।"
Mumbai, Maharashtra: On KKR buying a Bangladeshi player, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, "...If Shah Rukh Khan removes him from his team, we will all respect him, honor him, and give him due recognition. But if Shah Rukh Khan plays him and earns money, that money… pic.twitter.com/o5s1bAhyYV
— IANS (@ians_india) January 1, 2026
बीजेपी नेता संगीत सोम ने शाहरुख़ खान को लेकर क्या कहा था?
बीजेपी नेता संगीत सोम ने हाल ही में एक कार्यकर्ता समेलन के दौरान शाहरुख़ खान को गद्दार बताया था और अपने भाषण में कहा था, "अगर रहमान जैसे खिलाड़ी खेलने आएंगे तो वो एयरपोर्ट से बाहर कदम नहीं रख पाएंगे। समझना चाहिए शाहरुख़ खान जैसे गद्दारों को कि किस तरह की गद्दारी आप देश के साथ कर रहे हो?"
While calling Shahrukh Khan a traitor, UP BJP leader Sangeet Som in a statement said," If a player like Rahman come to India, he will not be able to step out of the airport." pic.twitter.com/4RuhsGYWzJ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 31, 2025
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी उठाया था सवाल
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक कथा के दौरान KKR द्वारा मुस्ताफिज़र रहमान की खरीदी पर सवाल उठाते हुए कहा था, "अगर वो खिलाड़ी तुम्हारी टीम में रहा तो मजबूर हो जाएंगे हम उस तुम्हारी टीम का बहिष्कार करने के लिए और उस खिलाड़ी को भारत से बांग्लादेश वापस भेजने के लिए।" ठाकुर ने वीडियो X पर पोस्ट किया था और कैप्शन में लिखा था, "आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई? हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है? अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए।"
IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई?
हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है?
अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है, तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए।#IPL2026Auction#IPL2026#bangladeshi#IPL#BCCIpic.twitter.com/N5tQJqO4es— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) December 30, 2025
बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान का भारत में विरोध क्यों?
दरअसल, बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की जा रही है। इसके चलते भारत और बांग्लादेश के बीच डिप्लोमेटिक तनाव बढ़ गया है। वहीं, भारत में बांग्लादेश की कायराना हरकतों से हिंदुओं के बीच उबाल है। बता दें कि इसी तनाव के बीच 16 दिसंबर 2025 को हुई आईपीएल नीलामी में शाहरुख़ खान की KKR ने 9.2 करोड़ रुपए खर्च कर बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़र रहमान को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है, जिसका अब विरोध शुरू हो चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।