- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फैंस को आखिर क्यों महंगा पड़ा Shah Rukh Khan का बर्थडे, लग गया हजारों का चूना
फैंस को आखिर क्यों महंगा पड़ा Shah Rukh Khan का बर्थडे, लग गया हजारों का चूना
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान के बर्थडे पर चोरों की चांदी हो गई है। मन्नत के बाहर जुटे फैंस के कम से कम 30 मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । किंग खान के 58वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग बंगला के बाहर जुटे थे।

शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था । इस दौरान हज़ारों की तादाद में फैंस बधाई देने के लिए मन्नत के बाहर जुटे थे।
शाहरुख खान अपने बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस को अभिवादन जरुर करते हैं। वे बालकनी में खड़े होकर आइकॉनिक पोज देना नहीं भूलते हैं।
किंग खान की इस अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं, गुरुवार को एसआरके के इस अंदाज़ को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटे थे।
पठान' एक्टर अपने मुंबई स्थित बंगले की बालकनी पर दिखाई दिए और अपने फैंस की ओर हाथ हिलाया, जो सुपरस्टार को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
किंग खान ने इस अवसर को अपने प्रशंसकों के सामने अपने सिग्नेचर आर्म पोज़ भी दिया। ।शाहरुख खान के बर्थडे के कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं।
'जवान' एक्टर ने स्टाइलिस पेंट के साथ एक सिंपल काली टी-शर्ट पहनी थी। ब्लैक कैप टोपी में वह बहुत कूल लग रहे थे।
देश - विदेश के कई शहरों से फैंस अपने-अपने तरीकों से स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े थे। कई लोग अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट और शाहरुख के बड़े-बड़े पोस्टर भी लाए थे ।
बॉलीवुड के किंग खान के जन्मदिन के मौके पर चोरों की भी चांदी हो गई । मन्नत के बाहर जुटे फैंस में से करीब 30 लोगों ने अपने मोबाइल फोन चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज कराईी है।
मन्नत के बाहर चोरों ने खुलकर अपने हाथ साफ किए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी और मुखबिरों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
बहरहाल किंग खान का बर्थडे फैंस को महंगा पड़ गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।