सोनम कपूर ने लंदन की सरपेंटाइन समर पार्टी में अपने स्टाइल से धूम मचा दी। डिओर और गिवेंची के आउटफिट्स में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस खास इवेंट में कई और बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं।

बॉलीवुड की स्टाइल दिवा और अंतरराष्ट्रीय फैशन आइकन सोनम कपूर ने लंदन में आयोजित प्रतिष्ठित सरपेंटाइन समर पार्टी में अपने ग्लैमर से सभी का ध्यान खींचा। सोनम को इस कार्यक्रम की होस्ट कमेटी का सदस्य भी बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने भारतीय समकालीन कलाकार अर्पिता सिंह की प्रदर्शनी "रिमेम्बरिंग " में भी भाग लिया।

View post on Instagram

यह पार्टी ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट के सह-आयोजन में आयोजित की गई थी। सरपेंटाइन समर पार्टी एक विशिष्ट निमंत्रण-आधारित फंडरेजर इवेंट है, जो कला, फैशन, व्यापार और तकनीक की दुनिया की प्रमुख हस्तियों को एक साथ लाने का कार्य करता है।

डिओर की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर सोनम ने इस मौके पर डिओर फॉल 2025 कलेक्शन से एक शानदार किमोनो जैकेट पहनकर वैश्विक संस्कृतियों को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इस पार्टी में ईशा अंबानी, ऐज़ा गोंज़ालेज़, एलिसिया विकेंडर, रिबेल विल्सन, जॉर्जिया मे जैगर, लेडी अमेलिया स्पेंसर, लेडी एलिजा स्पेंसर, लिली एलन और कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी मौजूद थीं।

View post on Instagram

पार्टी के बाद, सोनम कपूर ने सरपेंटाइन ट्रस्टी यूजेनियो लोपेज अलोंसो के साथ सरपेंटाइन आफ्टर पार्टी को भी को-होस्ट किया। इस अवसर पर उन्होंने गिवेंची की एक खास लुक में नज़र आकर सभी को चौंका दिया — एक लेदर ट्रेंच कोट जो सारा बर्टन के पेरिस डेब्यू कलेक्शन का हिस्सा था।