सार

राम नवमी के मौके पर डायरेक्टर ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। 500 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। हालांकि, पोस्टर रिलीज होते ही लोगों ने अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज किया। राम नवमी (Ram Navami 2023) के मौके पर रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में पहली बार राम, लक्ष्मण और सीता एक साथ नजर आ रहे है। फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर के साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी बताई है। आपको बता दें कि 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म 16 जून सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैसे ही माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर सामने आया सोशल मीडिया पर लोगों ने भड़ास निकालनी शुरू कर दी। एक ने डायरेक्टर को टारगेट करते हुए लिखा- क्यों हिंदू कल्चर का मजाक बना रहे हो। दूसरा बोला- 100 फीसदी फ्लॉप होगी।

 

View post on Instagram
 

 

Ram Navami पर प्रभास ने शेयर किया आदिपुरुष का पोस्टर

ओम राउत की फिल्म में साउथ सुपर स्टार प्रभास राम का रोल प्ले कर रहे है। वहीं, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में हनुमान जी का किरदार देवदत्त नाग निभा रहे है। प्रभास ने पोस्टर शेयर कर लिखा- मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम, #JaiShriRam #RamNavmi. सामने आए पोस्टर राघव, जानकी और शेष नजर आ रहे है और बजरंग उन्हें प्रणाम करते दिख रहे है। हालांकि, आदिपुरुष का नया पोस्टर लोगों को खास पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होते ही लोगों ने भड़ास निकालना शुरू कर दी। एक ने लिखा- प्लीज रहने दो, क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का। एक अन्य ने लिखा 100 फीसदी फ्लॉप। एक ने लक्ष्ण के कपड़ो पर निशाना साधते हुए कहा- लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है। एक ने पूछा- यह एनिमेटेड फिल्म है या मोशन पिक्चर। एक बोला- राम के कपड़े लक्ष्मण को क्या पहना दिए। एक अन्य ने लिखा- जय श्री राम, सब कुछ ठीक है लेकिन ये जो इंसान हनुमान जी के कैरेक्टर में है वो जम नहीं रहा, दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है @actorprabhas @omraut @manojmuntashir.एक बोला- कृति सेनन कहीं से भी सीता नहीं लग रही।

आदिपुरुष पर हो चुका है पहले भी विवाद

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर अक्टर 2022 में रिलीज किया था। टीजर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर इसे जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने लंकेश और हनुमान के लुक और आउटफिट का जमकर मजाक उड़ाया था। इसके बाद मेकर्स ने इसमें चेंज करने का फैसला किया। यहीं वजह थी कि जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी। बता दें कि फिल्म को टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है। यह 16 जून को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयामल में दुनियाभर में एकसाथ रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें...

Ram Navami: सालों पुरानी साड़ी पहन फिर सीता बनी दीपिका चिखलिया, PHOTOS

एक सीन को परफैक्ट बनाने जब गटागट दारू की बोतल पी गए 8 STARS, लिस्ट में चौंका देगा इसका नाम

1100 Cr कमाने वाली KGF 2 का स्टार करने जा रहा बड़ा धमाका, एक सरप्राइज भी कर देगा सबको शॉक्ड