- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- The Archies Review : क्या एक्टिंग में शाहरुख खान की कॉपी हैं Suhana Khan ! जोया का दिखा कमाल
The Archies Review : क्या एक्टिंग में शाहरुख खान की कॉपी हैं Suhana Khan ! जोया का दिखा कमाल
The Archies Review : शाहरुख खान, गौरी की बेटी सुहाना, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य की डेब्यू मूवी 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरु हो गई है। जोया अख्तर ने फिल्म में कॉमिक की दुनिया दिखाने की कोशिश की है।

फिल्म 'द आर्चीज' को जोया अख्तर ने कॉमिक की दुनिया की तरह फिल्माया है। आर्ची एंड्रूज जो अपने दोस्तों के साथ कुछ नया ट्राय करता है, हमउम्र बेट्टी कूपर उसकी फ्रेंड है, हालांकि उसका प्यार वेरोनिका लॉज है।
कहानी में रेजी, जगहेड, डिली और एथल जैसे कैरेक्टर भी शामिल रहे हैं। 'द आर्चीज' में एक बार कॉमिक के कैरेक्टर एक्ट करते दिखाई दिए हैं। फिल्म 'द आर्चीज' की शुरुआत में आर्ची (अगस्त्य नंदा) के अपने होमटाउन हिल स्टेशन 'रिवरडेल' की हिस्ट्री बता रहे हैं।
दरअसल रिवरडेल को एंग्लो इंडियन जोड़े ने बसाया था। भारत के आजाद होने के बाद ज्यादातर लोग अपने देश लौट गए थे। रिवरडेल में ग्रीन पार्क एक प्लेस है, जहां सबसे पहले बसाहट हुई थी। यहां के हर बच्चे के 5 साल की उम्र में ग्रीन पार्क में पेड़ लगाना कंपलसरी है।
बेट्टी कूपर (खुशी कपूर), जगहेड (मिहिर आहूजा), रेजी (वेदांग रैना), डिली (युवराज मेंडा) और एथल (डॉट) और वेरोनिका लॉज (सुहाना खान) आर्ची की सबसे खास फ्रेंड हैं।
वेरोनिका यानि सुहाना खान काफी समय बाद लंदन से रिवरडेल आई हैं। इस दौरान वो अपने फ्रेंडस के साथ मिलकर पढ़ाई के साथ फन करती है।
वेरोनिका के बिजनेसमेन फादर हाइरम लॉज (अली खान) रिवरडेल में ग्रीन पार्क को मिटाकर एक बड़ा प्लाजा बनाना चाहते हैं। अब आर्ची के फ्रेंडस कैसे ग्रीन पार्क को सेफ रखते हैं, ये देखने के लिए नेटफ्लिक्स की तरफ रुख करना होगा ।
जोया अख्तर ने बनाई शानदार फिल्म
फरहान अख्तर की सिस्टर जोया अखत्तर ने द आर्चीज का बेहद शानदार डायरेक्शन किया है। मूवी में 1964 के दौर खासकर एंग्लो इंडियन की रहन-सहन को पिक्चराइज किया गया है। रिवरडेल हिल स्टेशन को बेहद खूबसूरत दिखाया गया है।
हालांकि जब इसके सबसे खूबसूरत प्लेस को रिकंस्ट्रक्ट किए जाने की कोशिश होती है तो लोगों के इमोशन को बेहतरीन तरीके से पिक्चराइज किया गया है। जोया के डायरेक्श में मैच्योरिटी नज़र आई है।
अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर ने अछ्छई एक्टिंग की हैं। बाकि कलाकारों का भी अभिनय शानदार है। मूवी देखकर कहा जा सकता है कि नई जनरेशन में टेलेंट है। बॉलीवुड का आने वाला भविष्य सुनहरा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।