सार
पाकिस्तान के दिग्गज एक्टर कवि खान का रविवार को निधन हो गया। वह 80 साल के थे। वह काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका इलाज कनाडा में तल रहा था, इसी दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज एक्टर कावी खान (Qavi Khan) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 साल के थे। बता दें कि वह काफी समय से कनाडा में अपना इलाज करा रहे थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। कावी पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखते थे। बता दें कि उन्होंने टीवी सीरियलों के साथ थिएटर्स में खूब काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी अभिनय का जादू चलाया। वह अपने पीछे पत्नी नाहिद कवि और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। आर्ट आउंसिल कराची के अध्यक्ष मुहम्मद अहमद शाह ने रविवार देर रात कवि के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कवि अस्वस्थ चल रहे थे।
रेडियो से की कवि ने अपने करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि कवि ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में रेडियो पाकिस्तान पेशावर से की थी। यहां उन्होंने टेलीविजन में स्टारडम हासिल किया और पाकिस्तान आ गए। 1964 में पीटीवी और लॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करते हुए, वह उन कुछ एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की गिरावट को करीब से देखा। बता दें कि उन्होंने कम उम्र में ही 1968 में शादी की और उनके चार बच्चे थे, जिनमें से सभी ने उनके नक्शेकदम पर चलने के बजाए विदेश में बसने का फैसला किया।
कवि खान ने किया कई नाटकों में काम
कवि खान ने करियर में अनगिनत नाटकों में अभिनय किया, जिनमें अंधेरा उजाला, फिशर, लाहौर गेट, मुट्ठी भर मिट्टी, बेटियाँ, सिंड्रेला और दुरे शाहवर शामिल हैं। उन्होंने मुहब्बत जिंदगी है, चांद सूरज, सरफरोश, कलाय चोर, जमीन आसमान और परी जैसी फिल्मों के साथ पाकिस्तानी फिल्मों में भी अपने लिए एक खास जगह बनाई। कई टीवी सीरियलों, थिएटर और फिल्मों में लंबे समय तक अभिनय करने के बाद उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया। हालांकि, वह फिल्में बनाने के आइडिया से ग्रस्त हो गए। कहा जाता है कि कवि काफी सिम्पल व्यक्ति थे और डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीब्यूटर्स की वजह से उन्होंने अपना काफी पैसा गंवा दिया।
कवि खान का वर्कफ्रंट
कवि खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिजा अली मिर्जा और नबील कुरैशी की कायद-ए-आजम जिंदाबाद में देखा गया था, जिसमें सुपरस्टार माहिरा खान और फहद मुस्तफा ने भी काम किया था। छोटे पर्दे पर उनका आखिरी प्रोजेक्ट उर्वा होकेन और अली रहमान खान की मेरी शहजादी था। खान ने शो में होकेन के दादा का किरदार निभाया था। हालांकि, उन्होंने अपनी बिगड़ती तबीयत के कारण ये शो बीच में ही छोड़ दिया था। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी जीते थे।
ये भी पढ़ें..
करीना कपूर से टाइगर श्रॉफ सहित इन 7 CELEBS को पसंद नहीं होली, इसलिए दूर भागते हैं रंग-गुलाल से
ऐसी दिखने लगी 57 साल के आमिर खान की पहली पत्नी, रीना दत्ता की हालत देख नहीं हो रहा यकीन, 6 PHOTOS
इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर