सार

मलाइका अरोड़ा की स्टेज पर एक हरकत ने सभी का ध्यान खींचा। मलाइका ने ऑन कैमरा ही अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती दिखी। वहीं रिवीलिंग टॉप में उनका सेक्सी लुक अट्रेक्शन प्वाइंट बना रहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora arrived wearing a deep neck top । बी-टाउन की सबसे ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं। 49 की उम्र में भी मलाइका रैंप पर अपना जादू बरकरार रखे हैं। वे जिस इवेंट में पहुंचती हैं, कैमरा का फोकस उन पर ही आकर टिक जाता है। हाल ही में मलाइका का रैंप वाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑन कैमरा एडजस्ट की ड्रेस 

बी टाउन डीवा पिंक लहंगा और डीप नेक टॉप में बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। इस आउटफिट में बेहद शानदार दिखाई दे रहीं थी । मलाइका अरोड़ा की स्टेज पर एक हरकत ने सभी का ध्यान खींचा। मलाइका ने ऑन कैमरा ही अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती दिखी। वहीं रिवीलिंग टॉप में उनका सेक्सी लुक अट्रेक्शन प्वाइंट बना रहा।

नेटीजन्स ने किया ट्रोल

एक्ट्रेस ने रैंप वॉक में अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाया । फैंस ने उनकी तारीफ तो की है, लेकिन कुछ नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल किया है। एक शख्स ने कहा आंटी को प्रणाम, वहीं दूसरे ने भी उनकी उम्र पर हॉट अंदाज़ को लेकर मज़ाक बनाया है।

वीडियो में मलाइका अरोड़ा का बेहद स्टनिंग अंदाज़-